गुरुग्राम के सीही में हादसा खुले ढक्कन से सीवर में गिरा 2 साल के मासूम की मौत।
सत्य ख़बर, गुरुग्राम:
सतीश भारद्वाज : गुरुग्राम के सेक्टर-37 थाना क्षेत्र के गांव सीही में बुधवार को एक खुले सीवर ने एक मासूम बच्चे की जान ले ली। लोगों ने बताया कि एक सीवर लाइन का ढक्कन काफी समय से खुला पड़ा हुआ है जिसकी शिकायत भी ग्रामीणों ने की हुई थी। बुधवार सुबह एक बच्चा खेलते खेलते उसमें गिर गया। इस हादसे में उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
हालांकि परिवार के लोगों ने प्रशासन पर आरोप लगाया कि सीवर का ढक्कन खुला होने की वजह से यह हादसा हुआ। अगर ढक्कन बंद रहता तो बच्चा उसमें नहीं गिरता।
मिली जानकारी के अनुसार, नेपाली मूल के भगत सिंह सीही गांव में कई सालों से अपने परिवार के साथ रह रहे हैं। इनकी गांव के बाहर ही चाय की दुकान है। बुधवार शाम सात बजे इनका दो वर्षीय बेटा प्रदीप दुकान के पास ही खेल रहा था। खेलते खेलते वह मेन लाइन सीवर के खुले होल के पास जा पहुंचा।
ढक्कन ना होने की वजह से बच्चा इसमें गिर गया और पानी में डूबने से उसकी मौत हो गई। आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचना दी। सेक्टर-37 और खेड़कीदौला पुलिस मौके पर पहुंची। इसके बाद बच्चे के शव को बाहर निकाला गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है।
द्वारका एक्सप्रेसवे पर दो कारों में जबरदस्त टक्कर
वहीं सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बुधवार को द्वारका एक्सप्रेसवे पर दो कारों में भयंकर टक्कर हो गई। जिसमें सावर कई लोग घायल हो गए। जिसकी एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है। जिसमें दिखाई की एक ब्रेजा और एक सेंट रो की जबरदस्त भिड़ंत हो गई जिसमें एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि घायलों को बाहर निकालने के लिए गाड़ी को कई जगह से काटना पड़ा।