हरियाणा

हरियाणा सरकार के खिलाफ रैली करेगी सर्व कर्मचारी संघ। हुई बैठक।

सत्य ख़बर, गुरुग्राम, सतीश भारद्वाज:All Employees Union will rally against Haryana Government. The meeting took place.

Haryana: फोटोग्राफर की दुकान से शुरू हुआ फ्रॉड, रेलवे में नौकरी का झांसा बना अपराध
Haryana: फोटोग्राफर की दुकान से शुरू हुआ फ्रॉड, रेलवे में नौकरी का झांसा बना अपराध

सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा की जिला गुरुग्राम की मीटिंग जिला प्रधान रामनिवाश ठाकरान की अध्यक्षता में सेक्टर 14 स्थित यूनियन कार्यालय में आयोजित हुई। मीटिंग का संचालन जिला के वरिष्ठ उप प्रधान सुशील शर्मा ने किया।मीटिंग को संबोधित करते हुए सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा के मुख्य संगठनकर्ता सुरेश नोहरा ने कहा कि सरकार कर्मचारियों की जायज मांगों को मानने के लिए तैयार नहीं है। जिसके कारण कर्मचारियों में दीनों दिन आक्रोश उत्पन्न हो रहा है। जिसके लिए कर्मचारी लंबे समय से निजीकरण का विरोध कर रहे हैं।

Also Read: दिव्यांगजनो को सहानुभूति की वस्तु नहीं समझे वे ज्ञान एवं योग्यता के भंडार हैं : उपराष्ट्रपति

Haryana Crime News: टेलीग्राम पर पैसे कमाने का लालच बना जाल शिक्षा विभाग के कर्मचारी से बड़ी ठगी
Haryana Crime News: टेलीग्राम पर पैसे कमाने का लालच बना जाल शिक्षा विभाग के कर्मचारी से बड़ी ठगी

तथा रेगुलर पॉलिसी और पुरानी पेंशन स्कीम की मांग कर रहे हैं। इन मुद्दों को लेकर 4 फरवरी 2024 को सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा रोहतक में रैली करेगा। उन्होंने कहा कि 15 से 18 दिसंबर 2023 को विधानसभा सत्र के दौरान सभी जिला मुख्यालयों पर कर्मचारी असेंबली लगाई जाएगी। वहीं 1 जनवरी से लेकर 31 जनवरी 2024 तक सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा के जतथे रैली की तैयारियों के लिए सभी विभागों में जाएंगें।

Back to top button