सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) – हमारे देश के असली हीरो तो वो फौजी जवान है, जो अपने परिवारों से दूर रहकर 24 घंटे देश की सेवा करते हैं। यह बात हरियाणा महिला आयोग की सक्रिय सदस्या सुमन बेदी ने हिसार कैंट में फौजी भाइयों की कलाइयों पर राखी बांधने के समय कही। सुमन बेदी ने कहा कि जिस तरह एक बहन अपने भाई की कलाई पर राखी बांधकर उससे जीवन भर रक्षा करने का संकल्प लेती है, उससे भी बढ़कर हमारे देश के वीर जवान फौज में भर्ती होते ही संकल्प ले लेते हैं कि देश की रक्षा के लिए चाहे उन्हें अपनी जान की बाजी भी लगानी पड़े, इसके लिए वे सदैव तत्पर रहेंगे।
सुनील बेदी ने कहा, इसे मैं अपना सौभाग्य ही कहूंगी कि फौजी भाइयों की कलाई पर राखी बांधते हुए मुझे अपार खुशी हुई। इसलिए हम सभी ने यह प्रण लेना चाहिए, बहन भाई के प्यार वाले इस त्यौहार को मनाते हुए उन फौजी भाइयों को भी याद करें जो सीमा पर डट कर देश की रक्षा कर रहे होते हैं। उन्होंने सैनिकों के साथ-साथ समस्त देश व प्रदेशवासियों को रक्षाबंधन की शुभकामनाएं दी।
Copper scrap auction Copper scrap branding Scrap metal reduction
Copper cable price, Metal scrap recovery depot, Copper alloy sorting
Scrap metal insurance Ferrous metal reprocessing facility Iron repurposing center
Ferrous material scrap monitoring, Iron reclamation center, Regulatory compliance in metal recycling
Aluminium recycling solutions Aluminium scrap tertiary processing Scrap metal remodeling
Scrap metal reclaiming plant Ferrous metal salvage and recycling Iron scrap reclaiming and reprocessing
Ferrous material recovery, Iron scrap recovery plant, Robotics in metal recycling