हरियाणा

भाजपा जिला अध्यक्ष कमल यादव का गांव चक्करपुर में हुआ भव्य स्वागत

सत्य ख़बर,गुरुग्राम, सतीश भारद्वाज :

भाजपा जिला अध्यक्ष कमल यादव ने गांव चकरपुर में कहा कि प्रधानमंत्री मोदी द्वारा देश में सांस्कृतिक और राष्ट्रवाद रूपी अलख जगाने का ही नतीजा है कि भारतीय राजनीति की दशा और दिशा बदल गई है। धर्मनिरपेक्षता की आड़ में जो नेता भगवान राम का नाम लेने से कतराते थे वे अब मंदिरों की घंटिया बजाने लगे हैं। श्री यादव ने कहा कि आज पूरे देश का माहौल राममय हो गया है। राम लला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर देश और प्रदेश में उत्साह है। सोमवार को देश सबसे बड़ी दिवाली मनाएगा। जिला अध्यक्ष ने ये बातें रविवार को गांव चक्करपुर ग्रामवासियों द्वारा आयोजित स्वागत समारोह को संबोधित करते हुए कही।

गुरुग्राम भाजपा जिला अध्यक्ष नियुक्त होने पर चक्करपुर के ग्रामवासियों ने कमल यादव के स्वागत समारोह का आयोजन किया था। नवनियुक्त अध्यक्ष को समारोह स्थल पर पहुंचने पर ग्रामीणों ने ढोल नगाड़ों और फूल मालाओं से भव्य स्वागत किया। ग्रामीणों औेर भाजपा कार्यकर्ताओं ने जिला अध्यक्ष के स्वागत में भारत माता की जय, जय श्रीराम, मोदी-मनोहर, प्रदेश अध्यक्ष नायब सैनी जिंदाबाद के जमकर नारे लगाए। अपने स्वागत से अभिभूत अध्यक्ष ने कहा कि यह स्वागत सभी गुरुग्राम वासियों का स्वागत है।

Weather Update
Weather Update : हरियाणा समेत देशभर में आज कैसा रहेगा मौसम, यहां देखें IMD का ताजा पूर्वानुमान

उन्होंने कहा कि डबल इंजन की सरकार बिना भेदभाव के विकास कार्य करा रही है। इन 10 वर्षों में देश और प्रदेश का इंफ्रास्क्ट्रक्चर मजबूत हुआ है। अगर गुरुग्राम की बात करें तो ये 10 वर्ष गुरुग्राम के लिए स्वार्णिम रहे हैं। मनोहर सरकार ने हर क्षेत्र में यहां विकास किया है। गुरुग्राम को अनेक एक्सप्रेस-वे मिले हैं। शहर में अंडर पास का जाल बिछा है जिससे आवागमन आसान हुआ है।

भाजपा जिला अध्यक्ष यादव ने कहा कि मोदी-मनोहर सरकार अन्तोदय योजना के लक्ष्य को लेकर चल रही है। मकसद साफ है कि सरकार की जन कल्याण नीतियों का लाभ अंतिम छोर तक पहुंचे। मोदी की गारंटी वाला रथ गांव-गांव जाकर पात्र लोगों को सरकार की योजनाओं से जोड़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि सोमवार को अयोध्या में होने वाले भव्य समारोह को लेकर जिलावासियों में उत्साह है। सैकड़ों वर्षों के असंख्य बलिदानों के बाद आज यह क्षण आया है। अयोध्या में राम जन्मभूमि पर भव्य मंदिर बनाने की लड़ाई 1528 से शुरू हुई थी और 500 वर्ष बाद 2024 में गौरवशाली पल आए हैं। गौरवशाली पलों की साक्षी हमारी यह पीढ़ी बनने जा रही है। उन्होंने समस्त जिलावासियों से सोमवार को राम ज्योति प्रज्जवलित करने का भी आह्वान किया।

स्वागत समारोह को संबोधित करते हुए विधायक सुधीर सिंगला और प्रदेश उपाध्यक्ष जीएल शर्मा ने कहा कि देशभर में राम जन्म भूमि को समर्पित सेवा भाव का माहौल बना हुआ है। घर-घर निमंत्रण के पीले चावल पहुंच रहे हैं। अपने घरों, मंदिरों और धार्मिक स्थलों की सफाई के लिए अभियान चला हुआ है। अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि पर भगवान श्रीराम का भव्य मंदिर बनकर तैयार हुआ है। 22 जनवरी को देशभर में मंदिर व धार्मिक स्थलों पर देशवासी अयोध्या से रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का सीधा प्रसारण देखेंगे। अयोध्या में भगवान श्रीराम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा एक राष्ट्रीय पर्व का रूप ले चुका है।

Haryana Electricity : हरियाणा में बिजली उपभोक्ताओं को बड़ा झटका, अब प्रति यूनिट देने होंगे इतने रुपये; जेब होगी ढीली
Haryana Electricity : हरियाणा में बिजली उपभोक्ताओं को बड़ा झटका, अब प्रति यूनिट देने होंगे इतने रुपये; जेब होगी ढीली

इस मौके पर गांव चकरपुर के गणमान्य नागरिक सहित काफी भाजपा कार्यकर्ता व पदाधिकारी उपस्थित थे।

Back to top button