गुरुग्राम सीट से भाजपा कांग्रेस को मात देने बसपा ने विजय खटाना को बनाया प्रत्याशी
सत्य ख़बर, गुरुग्राम,सतीस भारद्धाज:
लोक सभा चुनाव में भाजपा और कांग्रेस को टक्कर ही नही पूरी तरह से मात देने के लिए सबसे मजबूत प्रत्याशी सरपंच विजय खटाना को बहुजन समाज पार्टी ने चुनाव मैदान में उतारा है।
उक्त जानकारी मंगलवार को बसपा द्वारा स्थानीय शमा रेस्टोरेंट में आयोजित प्रेस कान्फ्रेंस में पहुंचे पार्टी के केन्द्रीय प्रभारी रणधीर सिंह बेनिवाल व प्रदेश अध्यक्ष राजवीर सिंह सोरखी ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए सरपंच विजय खटाना को गुड़गांव लोक सभा सीट से बसपा प्रत्याशी बनाए जाने की विधिवत घोषणा कर दी। बेनिवाल ने कहा कि बसपा सुप्रीमो चार बार मुख्य मंत्री रहीं आयरन डेली देश की सर्वाधिक लोक प्रिय बहन कुमारी मायावती ने बसपा कार्यकर्ताओं की मांग को ध्यान में रखते हुए बसपा के जिला अध्यक्ष सरपंच खटाना को पार्टी का टिकट दिया है। उन्होंने कहा कि देश की जनता अब जन विरोधी सरकार से छुटकारा चाहती है और इस बार मतदाता कांग्रेस व भाजपा के राजनीतिक खेल को समझ चुकी है और जनता को फुटवॉल समझने वाले नेताओं और दलों को हरा कर उन्हें सबक सिखाने के मूढ़ में है। प्रदेश अध्यक्ष राजबीर सिंह सोरखी ने कहा कि गुड़गांव लोक सभा क्षेत्र में इस बार बदलाव होगा और बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी विजय खटाना को भारी मतों से जीत हासिल होगी। उन्होंने कहा कि साहब कांसीराम का नारा जोर पकड़ चुका है और वोट हमारा राज तुम्हारा नही चलेगा यह मतदाता का नारा बन गया है। इस मौके पर सरपंच ने शीर्ष नेतृत्व का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि बहन कुमारी मायावती की झोली में गुड़गांव की यह सीट मतदाता जिताकर डालने का काम करेंगे। विजय खटाना दमदमा से दमदार प्रत्याशी बसपा के कार्यकर्ताओं की मेहनत और क्षेत्रवासियों के भरोसे व सहयोग की बदौलत है जो जनता के सपनों को साकार करने का काम करेंगे। इस अवसर पर एडवोकेट नेतराम , रविन्द्र तंवर जिला प्रभारी गुड़गांव, एडवोकेट जल सिंह तंवर महा सचिव जिला गुड़गांव , अनिल तंवर भीम सेना अध्यक्ष, अभय कटारिया, भगवानदास नखडौला, विजेन्दर साधराणा, मुकेश खरेरा विधान सभा प्रभारी बादशाहपुर, भीम सिंह सोहना, विधान सभा पटौदी के भावी उम्मीदवार विमल वर्मा, विधान सभा प्रभारी पटौदी, सतवीर, मनोज यादव, राजू शर्मा, सुधीर राजपूत, मंगल सैनी, राजकुमार गुप्ता, विजय यादव सहित भारी संख्या में बसपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।