राष्‍ट्रीय

हरियाणा में शराब ठेकेदार पर गोलियों की बौछार

सत्य खबर,हिसार ।
Bullets fired at liquor contractor in Haryana

हिसार में बदमाशों ने शराब ठेकेदार विकास केसी को 15 गोलियों से भूनकर हत्या कर दी। ठेकेदार के सिर, पेट और छाती पर गोलियां मारी गई। वह 2 बहनों का इकलौता भाई था। इस फायरिंग में मृतक के 2 साथी भी गंभीर घायल हुए हैं। जिस वक्त वारदात हुई, तीनों कार से घर लौट रहे थे।

हत्या की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। जिसके बाद शव को पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल भिजवा दिया गया। वारदात के पीछे पुरानी रंजिश का शक जताया जा रहा है। ठेकेदार विकास के पिता की भी कुछ ही दिन पहले कैंसर से मौत हुई थी।

IPL 2025 GT vs PBKS Preview: आज पंजाब किंग्स और गुजरात टाइटंस की होगी टक्कर, अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगा मुकाबला

Also read: मौसम अपडेट: हरियाणा में बारिश के बाद अब कोहरे का अलर्ट

कार से साथियों संग घर लौट रहा था विकास
हिसार के खरड़ अलीपुर के रहने वाले शराब ठेकेदार विकास उर्फ केसी (30) शुक्रवार रात को अपने साथी सोनू उर्फ मौलड़ और अजय उर्फ हनुमान के साथ काले रंग की कार से घर लौट रहे थे। इसी दौरान रास्ते में 2 बाइक और एक कार में सवार बदमाशों ने उन्हें घेर लिया। हमलावरों में सत्यदीप उर्फ मिश्रा,सागर उर्फ़ बच्ची, काला खैरमपुरिया, आशीष उर्फ लालू, सन्नी और कुछ गांव के लड़के शामिल थे।

कार को घेरकर की ताबड़तोड़ फायरिंग
आरोपियों ने वहां पहुंचते ही कार को घेर लिया और विकास और उसके साथियों पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। गोली लगने से विकास की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं सोनू की कमर में 2 गोलियां लगी। अजय के हाथ में गोली लगी। जिससे दोनों भी बुरी तरह से घायल हो गए। सोनू की हालत गंभीर बताई जा रही है। वारदात के बाद हमलावर वहां से फरार हो गए।

Meerut Murder Case: सौरभ राजपूत की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में चौंकाने वाला खुलासा, सुनकर कांप जाएगी रूह

कुछ दिन पहले हुआ झगड़ा, बदला लिया
विकास के रिश्तेदार सुमित ने बताया कि पुरानी रंजिश के चलते यह हत्या की गई है। काफी दिन पहले हम लोगों का झगड़ा हुआ था। उसी का बदला लेने के लिए यह वारदात की गई है। इसमें सोनू नाम का युवक मास्टमाइंड है। जिसने उसके भाई की हत्या कराई है। वह गांव के बाहर रहता है।

हत्या की कोशिश में आया था नाम
वहीं चर्चा यह भी है कि कुछ साल पहले गांव में एक युवक के कत्ल की कोशिश हुई थी। उस वारदात में विकास समेत 3 लोगों का नाम सामने आया था। उस वक्त तो पंचायती तौर पर समझौता हो गया लेकिन आरोपी रंजिश रख कर बैठे थे। इसी का बदला लेने को इस वारदात के पीछे जोड़कर देखा जा रहा है। विकास को चर्चित थुराना गैंग के सरगना बिट्‌टू पहलवान का भी करीबी माना जाता है।
Bullets fired at liquor contractor in Haryana

Back to top button