राष्‍ट्रीय

जींद में नाबालिग युवती का अश्लील वीडियो वायरल,मामला दर्ज

सत्य खबर,जींद ।
Obscene video of minor girl goes viral in Jind, case registered

जींद में युवक 16 साल की युवती को गवर्नमेंट PG कॉलेज के पास कैफे में ले गया। वहां उसके कपड़े उतरवाकर अश्लील वीडियो बना ली। युवक ने बाद में इंस्टाग्राम पर उसकी अश्लील वीडियो और फोटो पोस्ट कर दी। मामले की शिकायत महिला थाना पुलिस को दी गई है।

शहर की एक कॉलोनी निवासी व्यक्ति ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि भिवानी रोड निवासी आनंद उसकी बेटी को बहकाकर कॉलेज के पास एक निजी कैफे में ले गया। यहां उसने उसकी बेटी के कपड़े उतरवाकर उसे निर्वस्त्र कर उसके प्राइवेट अंगों में हाथ डाला और गंदी हरकतें की। साथ ही उसकी वीडियो बना ली। बाद में उसकी फोटो और वीडियो वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेल करने लगा।

Patna News: पटना में आतंक का मंजर, बम धमाकों से बच्ची बुरी तरह जल गई – क्या है इसके पीछे का सच?
Patna News: पटना में आतंक का मंजर, बम धमाकों से बच्ची बुरी तरह जल गई – क्या है इसके पीछे का सच?

Also read : हरियाणा में शराब ठेकेदार पर गोलियों की बौछार

आनंद जबरदस्ती उसे अपनी बाइक पर बैठाकर अपने घर ले गया और जान से मारने की धमकी दी। इसके बाद आरोपी ने इंस्टाग्राम पर उसकी बेटी की फोटो और वीडियो अपलोड कर वायरल कर दी। महिला थाना पुलिस ने आनंद के खिलाफ ब्लैकमेलिंग, धमकी देने, पॉक्सो एक्ट, आईटी एक्ट समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।

Obscene video of minor girl goes viral in Jind, case registered

Baba Shivanand Death: कबीर नगर की सादगी से राष्ट्रपति भवन तक का सफर, बाबा शिवानंद की अनसुनी कहानी खत्म!
Baba Shivanand Death: कबीर नगर की सादगी से राष्ट्रपति भवन तक का सफर, बाबा शिवानंद की अनसुनी कहानी खत्म!

Back to top button