हरियाणा

हरियाणा में स्कूली बस पलटने का मामला : चालक व उसके साथियों का शराब पीने का वीडिया वायरल

सत्य खबर, महेंद्रगढ़ ।

हरियाणा के महेंद्रगढ़ में गुरुवार को हुए स्कूल बस के एक्सीडेंट से पहले का एक CCTV वीडियो सामने आया है। वीडियो गांव खेड़ी का बताया जा रहा है। हादसे से पहले ये बस करीब 10 मिनट तक इसी गांव के मेन रोड पर रुकी रही, जिसमें GL पब्लिक स्कूल की बस के ड्राइवर धर्मेंद्र के 4 अन्य साथी सवार हुए। इस दौरान बस में कोई स्टूडेंट नहीं था।

संभावना जताई जा रही है कि यहीं पर पांचों ने बैठकर शराब पी और फिर ड्राइवर धर्मेंद्र बच्चों को लेने के लिए चला गया। उन्हानी गांव में बस पलट गई। हादसे में बस में सवार 6 बच्चों की मौत हो गई और 31 घायल हो गए।

Weather Update
Weather Update : हरियाणा समेत देशभर में आज कैसा रहेगा मौसम, यहां देखें IMD का ताजा पूर्वानुमान

हादसे के बाद पुलिस अभी तक बस के ड्राइवर धर्मेंद्र के अलावा स्कूल प्रिंसिपल दीप्ति राव, सचिव होशियार सिंह को गिरफ्तार कर चुकी है। वहीं स्कूल का मालिक और उसका बेटा फरार है। उनकी गिरफ्तारी को लेकर टीमें छापेमारी कर रही हैं।

बस एक दुकान के बाहर CCTV कैमरे में कैद हो गई। गुरुवार सुबह 7 बजकर 24 मिनट पर बस मेन रोड पर खड़ी दिखाई दे रही है। इसी दौरान एक बाइक पर कुछ लोग आए और बस में चढ़ गए। करीब 10 मिनट तक बस यहीं खड़ी रही। इसके बाद ड्राइवर धर्मेंद्र बस को लेकर गांव खेड़ी में बच्चों के लेने पहुंच गया।

बताया ये जा रहा है कि एक बाइक सवार व्यक्ति ने धर्मेंद्र को शराब पीते हुए देख लिया था। उसी व्यक्ति ने बस को रुकवाकर चाबी निकाली थी। हालांकि बाद में स्कूल प्रिंसिपल से बात कराने के बाद चाबी लौटा दी और आरोपी अन्य गांवों से करीब 40-50 बच्चों को बस में बैठाकर स्कूल के लिए चल दिया। रास्ते में गांव उन्हानी के पास बस हादसे का शिकार हो गई।

Haryana Electricity : हरियाणा में बिजली उपभोक्ताओं को बड़ा झटका, अब प्रति यूनिट देने होंगे इतने रुपये; जेब होगी ढीली
Haryana Electricity : हरियाणा में बिजली उपभोक्ताओं को बड़ा झटका, अब प्रति यूनिट देने होंगे इतने रुपये; जेब होगी ढीली

ग्रामीणों के अनुसार, ड्राइवर धर्मेंद्र रोजाना सबसे पहले इस स्कूल में पढ़ने वाले खेड़ी गांव के बच्चों को ही बैठाता था। इसके बाद गांव झाड़ली, धनौंदा, खरखड़ा बांस के बच्चों को बैठाकर स्कूल लेकर आना और फिर वापस छोड़कर जाता था।

DSP महेंद्र सिंह ने बताया कि आरोपियों को 5 दिन के रिमांड पर लिया गया है। हादसे से पहले बस में 4-5 अन्य लोगों के सवार होने का भी पता चला है। इसको लेकर ही आरोपी ड्राइवर से पूछताछ की जा रही है। उन्हें भी जल्द पकड़ा जाएगा

Back to top button