हरियाणा

गुरुग्राम में सीएम उड़नदस्ते ने मुम्बई ढाबा पर मारी रेड, बिना अनुमति परोसी जा रही थी शराब

सत्य खबर, गुरुग्राम, सतीश भारद्वाज :

गुरुग्राम में शुक्रवार रात्रि को मुख्यमंत्री उड़न दस्ता व एक्साइज विभाग की संयुक्त टीम ने डीएलएफ फेस वन में ब्रिस्टल होटल के सामने स्थित मुम्बई ढाबा में बिना एक्साईज विभाग की अनुमति व फीस भरे मालिक द्वारा शराब परोसने पर रेड कर कार्यवाही की गई।

मुख्यमंत्री उड़न दस्ता गुरुग्राम को गुप्त सुत्रो से सूचना मिली थी कि एमजी रोड पर डीएलएफ फेस 1 में ब्रिस्टल होटल के सामने मुम्बई ढाबा में बने अवैध अहाता में मालिक जावेद खान वासी झारखंड व हैदर अली वासी झारखंड द्वारा शराब का सेवन करवाया जाता है। संयुक्त टीम बीते शुक्रवार की मध्य रात्रि को मौके पर पंहुची तो सूचना सही पाई गई।

जिसमें टीम ने पाया कि मुम्बई ढाबा में करीब 20/25 व्यक्ति वहां पर लगी हुई टेबल व कुर्सीयों पर बैठकर शराब का सेवन कर रहे थे। ढाबा के मैनेजर आलोक कुमार से शराब पिलाने का लाईसेंस मांगा तो कोई लाईसेंस प्रस्तुत नही कर सका। जिसपर ढाबा संचालक के खिलाफ एक्साइज एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया।

Back to top button