हरियाणा

 सीएम खट्टर ने ग्रामीणों के लिए दान किया अपना पैतृक मकान, साथ लगता चचेरे भाई का भी दिया

CM Khattar donated his ancestral house for the villagers, it seems that his cousin also donated it.

सत्य खबर, चंडीगढ़ । हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल आज सोमवार को रोहतक में अपने पैतृक गांव बनियानी पहुंचे। सीएम ने यहां माता-पिता की निशानी स्वरूप अपने पैतृक घर का दौरा किया। साथ ही गांव में आधारभूत विकास के लिए चलाए जा रहे कार्यों का लिया जायजा। इस दौरान उन्होंने बनियानी का अपना पैतृक घर गांव और समाज के नाम करने की घोषणा की। साथ ही कहा कि यहां बच्चों के लिए ई-लाइब्रेरी बनाई जाए।

Haryana News: कुरुक्षेत्र में पुलिस ने पकड़ी फर्जी महिला ASI, साल भर से पहन रही थी पुलिस यूनिफार्म
Haryana News: कुरुक्षेत्र में पुलिस ने पकड़ी फर्जी महिला ASI, साल भर से पहन रही थी पुलिस यूनिफार्म

इससे पहले रविवार देर शाम को मुख्यमंत्री मनोहर लाल रोहतक पहुंचे थे। यहां से सोमवार सुबह भिवानी के लिए रवाना हुए। भिवानी जाते हुए वे अपने पैतृक गांव में पहुंचे। सीएम मनोहर लाल ने कहा कि मेरा बहुत सौभाग्य है कि वे अपने पैतृक गांव में आए हैं।

उन्होंने कहा कि यह गांव उनके लिए बहुत ही दर्शनीय है। क्योंकि उनका बचपन यहां बीता है और पढ़ाई यहां हुई है। माता-पिता की निशानी उनका पैतृक घर भी गांव में है। जिसका सीएम ने दौरा किया। गांव का मकान भी उनके नाम है। यह मकान गांव के काम आना चाहिए।

Haryana News: जिंद पुलिस ने किया पर्दाफाश, 200 से ज्यादा MTP किट्स की हुईं आपूर्ति, गिरफ्तार हुए आरोपी
Haryana News: जिंद पुलिस ने किया पर्दाफाश, 200 से ज्यादा MTP किट्स की हुईं आपूर्ति, गिरफ्तार हुए आरोपी

चचेरे भाई का मकान भी किया समर्पित
मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने घोषणा की कि इस मकान के साथ लगता उनके चाचा के बेटे का मकान है। दोनों को मिलाकर करीब 200 गज का मकान गांव को समर्पित कर दिया। ताकि गांव के लोग यहां आने वाली पीढ़ी (बच्चों व नौजवानों) के लिए पढ़ाई के नाते से एक लाइब्रेरी की व्यवस्था हो जाए। यहां पर ई-लाइब्रेरी की व्यवस्था करेंगे। गांव के लोग इसका उपयोग जो करना चाहेंगे, वह कर सकते हैं। इस घोषणा को करते हुए बहुत खुशी हो रही है।

Back to top button