हरियाणा
कांग्रेस विधायक धर्म सिंह छोकर पर बकाया था 17 लाख बिजली का बिल विभाग ने बिठा दी यह कार्रवाई
सत्य खबर ,पानीपत।
समालखा के कांग्रेस विधायक धर्म सिंह छौक्कर पर 17 लाख रुपए के बिल बकाया हैं। बिजली निगम ने उनके आवास, कार्यालय और पेट्रोल पंप के कनेक्शन काट दिए हैं। करीब 6 माह पहले भी ये कनेक्शन काटे थे। उस समय करीब 2.50 लाख रुपए जमा कराकर उन्होंने कनेक्शन जुड़वा लिए थे।
समालखा सब डिविजन के एसडीओ हिम्मत सिंह ने बताया कि विधायक धर्म सिंह छौक्कर के आवास, कार्यालय और पेट्रोल पंप के तीन कनेक्शन हैं। इनका करीब 5 माह से बिल जमा नहीं हुआ है। बार-बार नोटिस देने पर भी बिल नहीं भरे गए तो कनेक्शन काटे गए हैं।
हालांकि, विधायक छौक्कर के पेट्रोल पंप और आवास लंबे समय से बंद पड़े हैं। अभी उनके आवास पर नौकर ही रहता है। इस संबंध में विधायक के मोबाइल नंबर पर संपर्क किया तो फोन बंद मिला। एसडीओ ने कहा कि राशि जमा होते ही कनेक्शन जोड़ दिए जाएंगे।