सत्य खबर, नई दिल्ली।Delhi Police stops mahapanchayat on Nuh violence, who is Yati Narasimhanand, who gave provocative speech at Jantar Mantar?
हरियाणा के नूंह में हाल ही में हुई हिंसा को लेकर रविवार को जंतर-मंतर पर हिंदू संगठनों की ओर से महापंचायत का आयोजन किया गया. इस दौरान कुछ वक्ताओं द्वारा कथित तौर पर ‘भड़काऊ भाषण’ दिए जाने के बाद पुलिस ने कार्यक्रम बीच में ही रोक दिया. एक पुलिस अधिकारी ने आयोजकों को बताया कि किसी विशेष धर्म पर टिप्पणी न करने के लिए कहे जाने के बावजूद वे ऐसा कर रहे हैं। इसके बाद पुलिस ने बैठक खत्म करने का निर्देश दिया.
अखिल भारतीय सनातन फाउंडेशन और अन्य संगठनों द्वारा आयोजित ‘महापंचायत’ को संबोधित करते हुए यति नरसिम्हानंद ने कहा, “अगर हिंदुओं की आबादी घटती रही और मुसलमानों की बढ़ती रही, तो हजारों साल का इतिहास खुद को दोहराएगा।” फिर जो पाकिस्तान और बांग्लादेश में हिंदुओं के साथ हुआ वही यहां भी दोहराया जाएगा.
यति नरसिम्हानंद के खिलाफ पहले ही भड़काऊ टिप्पणी करने का मामला दर्ज किया जा चुका है. बीच में पुलिस ने यति नरसिम्हानंद के भाषण पर आपत्ति जताई. नरसिम्हानंद के उत्तराधिकारी बने हिंदू सेना के विष्णु गुप्ता ने आरोप लगाया कि नूंह और मेवात ‘जिहादियों और आतंकवादियों के किले’ में बदल गए हैं। इन स्थानों पर सेना व सीआरपीएफ कैंप स्थापित करने की मांग की गयी.
नरसिंहानंद गाजियाबाद के डासना देवी मंदिर में पुजारी हैं। नरसिंहानंद के लिए ऐसे विवाद नये नहीं हैं. उन पर पहले भी भड़काऊ भाषण देने का आरोप लग चुका है. इस संबंध में उनके खिलाफ मामले भी दर्ज किये गये हैं. नरसिंहानंद फिलहाल हरिद्वार हेट स्पीच मामले में जमानत पर हैं। महिलाओं के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने और पत्रकारों से गाली-गलौज करने के आरोप में वह जेल जा चुके हैं. उनके खिलाफ भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 509 के तहत मामला दर्ज किया गया था।
Also Read:गुरुग्राम के गांवों में सेवा भारती कर रही है, बेहतरीन कार्य : सरपंच सुंदर लाल यादव