हरियाणा में इन दो विधायकों को डिप्टी सीएम बनाने की चर्चाएं जोरों पर
सत्य खबर, चंडीगढ़ ।
हरियाणा की राजनीति लगातार करवट बदल रही है. ताजा खबर ये है कि हरियाणा की नई सरकार में बीजेपी दो उपमुख्यमंत्री बना सकती है. इनमें जाट समुदाय से महिपाल ढांडा और जेपी दलाल का नाम तेजी से सामने आ रहा है. बीजेपी जाट समुदाय को खुश करने के लिए ऐसा कदम उठा सकती है. जेपी दलाल राज्य के कृषि मंत्री हैं और सूबे में उनकी छवि अच्छी रही है. उधर, जेजेपी पार्टी विधायक दल की बैठक में कई विधायक शामिल नहीं हुए हैं.
दिल्ली में जेजेपी विधायक दल की बैठक में 10 में से 6 विधायक नदारद रहे. इससे कयास लगाए जा रहे हैं कि जेजेपी पार्टी के विधायक बीजेपी के पाले में जा सकते हैं और इससे पार्टी के अस्तित्व को खतरा पैदा हो सकता है. हालांकि, जेजेपी के प्रवेश प्रवक्ता अरविंद भारद्वाज ने बताया कि पार्टी में कोई टूट नहीं है. लोकसभा चुनावों के बारे में उन्होंने बताया कि जेजेपी हरियाणा की सभी 10 सीटों पर स्वतंत्र रूप से चुनाव लड़ेगी. उन्होंने कहा कि जेजेपी पहले से ही सभी सीटों पर चुनाव लड़ने की तैयारी में जुटी थी.
बता दें कि हरियाणा में लोकसभा सीटों के बंटवारे को लेकर राज्य की बीजेपी-जेजेपी गठबंधन सरकार टूट गई. मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने सभी मंत्रियों के साथ राज्यपाल को अपना इस्तीफा सौंप दिया. अब राज्य में नई सरकार का गठन होगा. लोकसभा चुनावों से ठीक पहले हरियाणा की राजनीति में आए इस बदलाव से देश की समूची राजनीति में हलचल मच गई है.
हरियाणा में विधानसभा की 90 सीट हैं. इनमें बीजेपी के 41 विधायक हैं. जेजेपी के 10, कांग्रेस के 30 और 7 निर्दलीय विधायक हैं.