सत्यखबर, पिल्लूखेड़ा (संजय जिन्दल) – पिल्लूखेड़ा की मार्केट कमेटी में भाजपा कार्यकर्ताओं व कमेटी के सदस्यों की मीटिंग आयोजित की गई। मीटिंग की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष सुंदर देशवाल ने की। मीटिंग में केरल में बाढ़ से हुई जानमाल के नुकसान के बारे में चर्चा की गई। मीटिंग में मुख्यवक्ता जिला प्रचार सचिव राजबीर रोहिल्ला व अन्य वक्ताओं ने केरल बाढ़ पीडि़तों की मदद के लिए सलाह मशवरा किया। मार्केट कमेटी चेयरमैन सतप्रकाश जामनी, मार्केट कमेटी सदस्य महेंद्र कालवा, धर्मपाल पांचाल मंडल उपाध्यक्ष रोहताश कुंडू, सुमेर बैरागी, जसबीर देशवाल व मुकेश आर्य आदि ने कहा कि केरल के बाढ़ पीडि़तों की सहायता के लिए हर संभव मदद की जाएगी।
Aluminium scrap international trade Aluminium recycling feasibility study Metal recovery plant