सत्यखबर सिरसा:-युवा नेता गोकुल सेतिया ने आज सुबह शहर के सांगवान चौक पर मास्क बांटे। आज सुबह गोकुल सेतिया अपनी युवा टीम के साथ सांगवान चौक पर पहुँचे। उन्होंने रेहड़ी चालकों, बस सवार यात्रियों, बाइक सवार राइडरों व आने जाने वालों में मास्क बांटे। इस दौरान डिजिटल प्लेटफार्म पर सेवाएं दे रहे मीडिया कर्मियों से रूबरू होते हुए कहा कि कोरोना वायरस को लेकर हमें सतर्कता बरतने की जरूरत हैं।मास्क हमारी सुरक्षा के लिए हैं, इसलिए इसे लगाकर हमें खुद पर शर्म महसूस नही करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि थोड़ी से लापरवाही जानलेवा हो सकती है। इस दौरान उन्होंने एक कम्युनिटी पर निंदा व्यक्त करते हुए कहा कि मैं खुद इसी कम्युनिटी का हूँ लेकिन आज खुद पर शर्मिंदा हूं क्योंकि उन्हें एक पर्टिकुलर कम्युनिटी के लिए यह चीज़ नही चाहिए।
Aluminum recycling logistics Aluminium recycling yield enhancement Metal reclaiming and repurposing facility