हरियाणा

फरीदाबाद वालों के लिए खुशखबरी, विधायक ने किया सड़क का शुभारंभ

Good news for the people of Faridabad MLA inaugurated the road

सत्य खबर/ फरीदाबाद: एनआईटी विधायक नीरज शर्मा नेे आज एनआईटी विधानसभा के वार्ड-6 में नगंला रोड से हिमालय स्कूल टी प्वांइट वाली सडक का शुभारंभ किया। विधायक नीरज शर्मा ने बताया कि यह मुख्य सडक है इस सडक पर सरकारी स्कूल एंव पानी का बूस्टर है। सडक निर्माण ना होने के कारण स्कूल जाने वाले बच्चो को काफी परेशानी का सामना करना पड रहा था। सडक का कार्य काफी समय से अधूरा पडा था तथा ठेकेदार द्धारा काम शुरू ना करने केदकारण वर्क आर्डर का टाईम समाप्त हो गया था। सडक निर्माण ना होने के कारण लोगो को काफी परेशानी का सामना करना पड रहा था इसलिए लोगो की मांग को देखते हुए नगर निगम आयुक्ता से बात करके ठेकेदार को कार्य करने की अवधि दिलवाई गई ताकि सडक का निर्माण हो सके और लोगो को इसका लाभ मिल सके।

Haryana News: चंडीगढ़ MLA हॉस्टल में बम की धमकी, पुलिस ने किया तलाशी अभियान
Haryana News: चंडीगढ़ MLA हॉस्टल में बम की धमकी, पुलिस ने किया तलाशी अभियान

विधायक नीरज शर्मा ने आज वार्ड-6 के निवासियों के हाथ से नारियल फुडवाकर सडक का पुन निर्माण शुरू करवाया। इस मौके पर नगर निगम के पूर्व महापौर मुकेश शर्मा, कनिष्ठ अभियंता दिनेश, रतनपाल चौहान, राममेहर चौधरी, रामसिंह यादव, सुभाष शर्मा, दमोदर शर्मा, विनोद पडिंत, दुष्यंत शर्मा, सतबीर भामला, श्रीनिवास, शौकत, मांगल सैन मामा, हरगोबिंद, कैलाश, ओमप्रकाश ठाकुर, मनोज लाला, वर्मा, लक्ष्मी नारायण लाला, एंव गणमान्य सदस्य उपस्थित रहे।

Ambala Blackout: हर रात 10 घंटे अंधेरा, अंबाला में युद्ध के साए में लिया गया बड़ा फैसला!
Ambala Blackout: हर रात 10 घंटे अंधेरा, अंबाला में युद्ध के साए में लिया गया बड़ा फैसला!

Back to top button