ताजा समाचार

हरियाणा के हर पुलिस थाने व चौकी पर रहेगी सरकार की पैनी नजर,जानिए कैसे होगा संभव

सत्य खबर, चंडीगढ़ ।
हरियाणा पुलिस के हर थाने में एक्टिविटी पर अब सरकार की नजर होगी। प्रदेश के 765 पुलिस चौकी और थानों में 24 घंटे हाई क्वालिटी के ऑडियो-वीडियो रिकॉर्डिंग के लिए नाइट विजन सीसीटीवी कैमरे इंस्टॉल कर दिए गए हैं। इन थानों से जुड़ी पल-पल की जानकारी पुलिस मुख्यालय में होगी। SP से लेकर रेंज आईजी, डायल 112 के मुख्यालय भी इस पर नजर रखेंगे। खास बात है कि कैमरा ऑफ किया तो अलार्म बज जाएगा।

जानकारी अनुसार 106 करोड़ रुपए की लागत से प्रदेश के 382 पुलिस चौकियों और 383 थानों में हाईटैक सीसीटीवी कैमरे लगाने का काम पूरा हो चुका है। अब इनका ट्रायल भी शुरू हो चुका है। कैमरों के जरिए हर आने जाने वालों का रिकॉर्ड रखा जाएगा। सबसे अहम बात यह है कि अब थानों-चौकियों के इंटेरोगेशन रूम की भी रिकॉर्डिंग की जाएगी।

राज्य के पुलिस चौकी और थानों में करीब 7500 नाइट विजन सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं, जिसका परीक्षण शुरू हो चुका है। इनमें थानों में 15-16 तो चौकियों में 6 से 7 कैमरे लगाए गए हैं। इन कैमरों का फोकस प्रवेश द्वार से लेकर, निकास द्वार, बंदी गृह, बरामदा, रिसेप्शन, पूछताछ रूम, एसएचओ रूम, मुंशी रूम, रिकार्ड रूम और चारदीवारी सहित सभी मेन प्वाइंट्स पर रहेगा।

JEE Advanced 2025 Admit Card: 11 मई को खुलेगा सफलता का दरवाजा क्या आपने डाउनलोड किया एडमिट कार्ड
JEE Advanced 2025 Admit Card: 11 मई को खुलेगा सफलता का दरवाजा क्या आपने डाउनलोड किया एडमिट कार्ड

इन कैमरों की मॉनिटरिंग के लिए विशेष व्यवस्था की गई है। जिलों के एसपी, रेंज आईजी और फिर डायल 112 के मुख्यालय से इसकी मॉनिटरिंग होगी। पुलिस थानों में एसएचओ रूम में मॉनिटर लगाया गया है, जहां थानों की गतिविधियों को वह अपने रूम में बैठकर देख सकता है। खास बात यह है कि यह कैमरे 24 घंटे चालू रहेंगे। किसी पुलिस कर्मी की ओर से यदि कैमरों को बंद करने की कोशिश की गई तो उसमें अलार्म बज जाएगा। इसकी जानकारी मुख्यालय तक पहुंच जाएगी।

इसलिए कैमरे किए गए इंस्टॉल

हरियाणा पुलिस थानों-चौकियों में सीसीटीवी कैमरे इंस्टॉल करने की कुछ खास वजह है। थानों में आम जनता के साथ गलत व्यवहार करने व मारपीट के कई मामले सामने आने के बाद ही सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र व राज्य सरकारों को पुलिस थानों में कैमरा लगाने के आदेश जारी किए थे।

Delhi AIIMS: तनाव के बीच बड़ा फैसला! दिल्ली AIIMS ने सभी डॉक्टरों की छुट्टियां रद्द कीं!
Delhi AIIMS: तनाव के बीच बड़ा फैसला! दिल्ली AIIMS ने सभी डॉक्टरों की छुट्टियां रद्द कीं!

कोर्ट ने चिंता जाहिर की थी कि पुलिस थानों और चौकियों में फरियादियों के साथ गलत व्यवहार किया जाता है। सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों पर ही हरियाणा में 2 वर्ष पहले सभी पुलिस थानों और चौकियों में सीसीटीवी कैमरे लगाने का प्रस्ताव तैयार किया गया था।

Back to top button