गुरुग्राम पुलिस ने SPA की आड़ में देह व्यापार मामले में 02 सेंटर्स का भंडाफोड़ कर 03 आरोपी पकड़े।
सत्य खबर,गुरुग्राम, सतीश भारद्वाज :Gurugram Police busted 02 centers and arrested 03 accused in prostitution case under the guise of SPA.
गुरुग्राम पुलिस ने एक गुप्त सूचना के आधार पर कुतुब प्लाजा मार्केट डीएलएफ फेज-1, गुरुग्राम में 02 SPA सेंटर्स में वेश्यावृत्ति को बढ़ावा देने के मामले पर कार्रवाई करते हुए। छापामारी कर तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि सुशीला, सहायक पुलिस आयुक्त मुख्यालय, गुरुग्राम की देखरेख में एक विशेष पुलिस टीम गठित की गई और पुलिस टीम द्वारा कानून की औपचारिकताओं को पूरा करते हुए पुलिस टीम द्वारा अपने बोगस/फर्जी ग्राहक बनाकर कुतुब प्लाजा मार्केट में स्थित Lotus SPA व Unique SPA में भेजकर रेट फिक्स करके देह व्यापार के लिए लड़कियों की मांग की गई।
पुलिस के फर्जी ग्राहकों को उपरोक्त दोनों SPA सेंटर्स में SPA सेंटर्स के मैनेजर्स/संचालकों द्वारा रुपए लेकर देह व्यापार के लिए लड़कियां उपलब्ध करवाई गई, इसी दौरान पुलिस टीम द्वारा हिदायत देकर भेजे गए फर्जी/बोगस ग्रहकों द्वारा हिदायत अनुसार पुलिस टीम को सूचित किया तथा दोनों SPA सेंटर्स से 03 लोगों को काबू किया गया।पुलिस टीम द्वारा काबू किए गए
Also Read: रक्तदान से बचाई जा सकती है, जरूरतमंद लोगों की जान : MLA जरावता
आरोपी की पहचान Lotus SPA सेंटर के मैनेजर सुजीत निवासी गांव जरमपुर जिला नदिया (पश्चिम-बंगाल) व मेहर मिस्त्री उर्फ प्रीतम मिस्त्री निवासी खटीमा झनकईया, उधम सिंह नगर (उत्तराखंड) तथा Unique SPA सेंटर से लुम्मिलासटगंता उर्फ आलम निवासी चकरपुर, गुरुग्राम के रूप में हुई। आरोपियों ने पूछताछ में रुपए लेकर देह व्यापार कराने की बात स्वीकार की है। जिस पर थाना डीएलएफ फेज -1, गुरुग्राम में अनैतिक दुर्व्यापार (निवारण) अधिनियम, 1956 की सम्बन्धित धाराओं के तहत अभियोग अंकित किया गया व आरोपियों को अभियोग में नियमानुसार गिरफ्तार किया है।