गुरुग्राम पुलिस ने 2026 शिकायतों पर करीब 6 करोड़ रूपए मामले में 2 ठगों को पकड़ा
सत्य ख़बर, गुरुग्राम, सतीश भारद्वाज :
गुरुग्राम पुलिस साईबर अपराध थाना साईबर पश्चिम टीम ने विभिन्न ठगी की वारदातों को अंजाम देने वाले 02 आरोपियों को काबू किया है। जिनकी पहचान हरुन व वंश मल्होत्रा के रूप में हुई थी।
पुलिस द्वारा आरोपियों से बरामद किए गए मोबाईल फोन्स व सिम कार्ड्स का इंडियन साईबर क्राइम कोर्डिनेट सेंटर (I4C) से डाटा अवलोकन कराने पर ज्ञात हुआ कि उपरोक्त आरोपियो पर पूरे भारतवर्ष मे लगभग 6 करोड 24 लाख रुपयो की ठगी के संबंध मे 2,026 शिकायते दर्ज है जिनके संबंध मे 102 अभियोग पूरे भारतवर्ष मे अंकित है जिनमे से 6 अभियोग हरियाणा मे दर्ज है व जिला गुरुग्राम के थाना साईबर अपराध, पश्चिम मे 2 अभियोग अंकित है! पुलिस की जांच में यह सामने आया कि उपरोक्त आरोपियान दवारा आनलाईन शराब डिलिवरी व सोशल मीडिया इन्सट्राग्राम पर धोखाधडी करके ठगी करने की वारदातों को अंजाम देते थे। पुलिस ने आरोपियों के कब्जा से 1 मोबाईल फोन, 2 सिमकार्ड व 1,700/- रुपये बरामद किए हैं।