हरियाणा

गुरुग्राम पुलिस ने 2026 शिकायतों पर करीब 6 करोड़ रूपए मामले में 2 ठगों को पकड़ा

सत्य ख़बर, गुरुग्राम, सतीश भारद्वाज :

गुरुग्राम पुलिस साईबर अपराध थाना साईबर पश्चिम टीम ने विभिन्न ठगी की वारदातों को अंजाम देने वाले 02 आरोपियों को काबू किया है। जिनकी पहचान हरुन व वंश मल्होत्रा के रूप में हुई थी।

Haryana में युद्ध के हालात, ड्रोन और मिसाइल हमलों को लेकर तगड़ी तैयारियां!
Haryana में युद्ध के हालात, ड्रोन और मिसाइल हमलों को लेकर तगड़ी तैयारियां!

पुलिस द्वारा आरोपियों से बरामद किए गए मोबाईल फोन्स व सिम कार्ड्स का इंडियन साईबर क्राइम कोर्डिनेट सेंटर (I4C) से डाटा अवलोकन कराने पर ज्ञात हुआ कि उपरोक्त आरोपियो पर पूरे भारतवर्ष मे लगभग 6 करोड 24 लाख रुपयो की ठगी के संबंध मे 2,026 शिकायते दर्ज है जिनके संबंध मे 102 अभियोग पूरे भारतवर्ष मे अंकित है जिनमे से 6 अभियोग हरियाणा मे दर्ज है व जिला गुरुग्राम के थाना साईबर अपराध, पश्चिम मे 2 अभियोग अंकित है! पुलिस की जांच में यह सामने आया कि उपरोक्त आरोपियान दवारा आनलाईन शराब डिलिवरी व सोशल मीडिया इन्सट्राग्राम पर धोखाधडी करके ठगी करने की वारदातों को अंजाम देते थे। पुलिस ने आरोपियों के कब्जा से 1 मोबाईल फोन, 2 सिमकार्ड व 1,700/- रुपये बरामद किए हैं।

Haryana News: हरियाणा में मिसाइल गिरने से दहशत, क्या यह पाकिस्तान का नया हमला था?
Haryana News: हरियाणा में मिसाइल गिरने से दहशत, क्या यह पाकिस्तान का नया हमला था?

Back to top button