हरियाणा

गुरुग्राम पुलिस ने मानेसर में लोगों को जागरूक करने के लिए साइकिल रैली निकाली। 

सत्य खबर, गुरुग्राम, सतीश भारद्वाज :Gurugram Police took out a cycle rally in Manesar to make people aware.

गुरुग्राम पुलिस के एसीपी सुरेंद्र सिंह मानेसर के नेतृत्व में महिला सशक्तिकरण के विषय में आमजन को जागरूक करने के लिए साइकिल रैली का आयोजन किया गया । इस रैली का मुख्य उद्देश्य आम जनता को महिला विरुद्ध अपराधों, साइबर अपराध, यातायात के नियमों का पालन करने और नशा मुक्ति के संबंध में जागरूक करना था। साइकिल रैली मेन गेट हौंडा कंपनी सेक्टर-03 आईमटी मानेसर से शुरू होकर सैक्टर-4 व सैक्टर-5,आईएमटी मानेसर से होते हुए गांव कासन के सीनियर सेकेंडरी स्कूल पहुंची।

 

एसीपी सुरेंद्र सिंह व निरीक्षक आरती महिला थाना प्रबंधक, मानेसर ने संयुक्त रूप से ग्रामीणों को महिला सशक्तिकरण और समाज में बेटियों को अच्छी शिक्षा दिलाकर आगे बढ़ाने की अपील की‌ तथा महिला विरुद्ध अपराध, छेड़खानी,बच्चों के विरुद्ध अपराध, पोक्सो एक्ट, घरेलू हिंसा के विषय में जानकारी दी। किसी भी महिला को अपराध का शिकार होने पर तुरंत दुर्गा शक्ति हेल्पलाइन या डायल 112‌ पर शिकायत दर्ज कराने को लेकर जागरूक किया।

 

वही इस कार्यक्रम में सहायक उप-निरीक्षक राजेश कुमार ने ग्रामीण वासियों को यातायात नियमों के प्रति जागृत करते हुए बताया कि वाहन चलाते समय यातायात नियमों का पालन करे‌ तथा सीट बेल्ट का प्रयोग करें व सावधानी बरतें। जिससे किसी प्रकार की जान माल की हानि ना हो। ‌इस रैली के माध्यम से विभिन्न प्रकार की प्रतिबंधित नशीली दवाइयों तथा उनकी सेवन से होने वाले दुष्प्रभावों के बारे में ग्रामीणों को बताया।

Also Read: अमित शाह से मिले हरियाणा भाजपा प्रदेशाध्यक्ष,जानिए क्या है मायने

पुलिस ने रैली के माध्यम से क्षेत्र वासियों को साइबर अपराध के प्रति जागरूक किया‌। इस दौरान बताया की किसी के साथ भी अपने बैंक की निजी जानकारी सांझा ना करें। सोशल मीडिया व्हाट्सएप/फेसबुक/इंस्टाग्राम पर किसी भी अनजान आईडी से वीडियो कॉल रिसीव न‌ करें व सावधानी बरतें‌ अन्यथा आप ‌ सेक्सटॉर्शन/ साइबर ठगी के शिकार हो सकते हैं। साइबर अपराध घटित होने पर तुरंत साइबर हेल्प लाइन नंबर 1930 पर कॉल करें या अपने निजी साइबर अपराध पुलिस थाना में जाकर शिकायत दर्ज कराएं।

Back to top button