गुरुग्राम में आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा-जनसंवाद कार्यक्रम में पहुंचे भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा
सत्य खबर,गुरुग्राम,सतीश भारद्वाज :BJP National President JP Nadda arrived at the Vikas Bharat Sankalp Yatra-Jan Samvad program organized in Gurugram.
विकसित भारत संकल्प यात्रा-जनसंवाद की देशव्यापी श्रृंखला के तहत शनिवार को राज्यसभा सांसद एवं भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा गुरुग्राम जिला के गांव घामड़ौज पहुंचे। संकल्प यात्रा के दौरान गांव में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि नड्डा ने सरकार की जनहितकारी योजनाओं पर केंद्रित लगाई गई प्रदर्शनी का अवलोकन किया और लाभार्थियों को प्रोत्साहित किया। कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा देशवासियों के नाम वर्चुअल माध्यम से दिए गए संबोधन को भी सुना गया। गुरूग्राम जिला में पहुंचने पर केंद्रीय राज्य मंत्री राव इंद्रजीत सिंह व सांसद एवं भाजपा प्रदेशाध्यक्ष नायब सैनी ने मुख्यातिथि श्री नड्डा का पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया।
कार्यक्रम में सांसद श्री नड्डा ने केंद्र व प्रदेश सरकार की अंत्योदय की भावना से क्रियान्वित योजनाओं की सराहना करते हुए आमजन को सरकारी सेवाओं का लाभ उठाने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने आमजन को केंद्र व प्रदेश सरकार की कुशल कार्यशैली में भागीदार बनते हुए आत्मनिर्भर भारत की परिकल्पना को साकार करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने अपने साढ़े 9 साल के कार्यकाल में समाज के अंतिम व्यक्ति को सरकारी सेवाएं प्रदान करने की दिशा में ठोस कदम उठाते हुए समाज की मुख्यधारा से जोड़ा है। मोदी की गारंटी को मद्देनजर रखते हुए देश भर में चल रही विकसित भारत संकल्प यात्रा सकारात्मक दृष्टिकोण के साथ गांव व शहरी क्षेत्र को कवर कर रही है। देश के हर कोने में पहुंचते हुए संकल्प यात्रा के माध्यम से लाभपात्रों को सरकारी सेवाएं उनके घर द्वार पर उपलब्ध कराने में सरकार अपना दायित्व निभा रही है। संकल्प यात्राओं का गांव-गांव में भव्य स्वागत हो रहा है और लोग इस दौरान आयोजित कार्यक्रमों में उत्साह पूर्वक सहभागी बन रहे हैं।
Also Read: IT रेड और 100 करोड़: पीएम मोदी ने कहा- ‘जनता से जो लूटा, पाई-पाई लौटानी पड़ेगी
कार्यक्रम में केंद्रीय राज्य मंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने विकसित भारत संकल्प यात्रा को जनसेवा के प्रति समर्पित यात्रा बताया। उन्होंने भाजपा अध्यक्ष नड्डा के आगमन पर उन्हें धन्यवाद व्यक्त किया कि जन सेवा के प्रति सरकार जो दायित्व निभा रही है उसमें मोदी की गारंटी का प्रमाण देने के लिए वे स्वयं यहां उपस्थित हुए हैं।सांसद एवं भाजपा प्रदेशाध्यक्ष नायब सिंह सैनी ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने 30 नवंबर को हरियाणा में विकसित भारत संकल्प यात्रा-जनसंवाद कार्यक्रम की शुरुआत की थी और उस समय 28 प्रचार वाहनों के माध्यम से पूरे प्रदेश में गौरवमय ढंग से संकल्प यात्रा का आगाज हुआ था आज पूरे प्रदेश में 70 से अधिक प्रचार वाहन मोदी की गारंटी के साथ गांव-गांव में दस्तक देते हुए लोगों को सरकार की जनहितकारी योजनाओं व विकासात्मक उपलब्धियों से अवगत करा रहे हैं।
भारत को 2047 तक ‘आत्मनिर्भर और विकसित’ बनाने का लिया संकल्प
इस अवसर पर प्रदेश के नोडल अधिकारी एवं भारत सरकार में अतिरिक्त सचिव आलोक कुमार, डीसी निशांत कुमार यादव, एडीसी हितेश कुमार मीणा, सोहना के एसडीएम प्रदीप सिंह, सीईओ अनु श्योकंद, पूर्व विधायक तेजपाल तंवर सहित सरपंच साधना रानी व अन्य गणमान्य व्यक्ति और क्षेत्रवासी मौजूद रहे।