Haryana News : ब्राह्मण समाज ने किया समालखा के नवनियुक्त विधायक मनमोहन भड़ाना का स्वागत
सत्य खबर, समालखा ।
आज ब्राह्मण समाज द्वारा पंचवटी कॉलोनी समालखा में दिनेश कौशिक के आवास पर समालखा हल्के के नवनियुक्त विधायक मनमोहन भड़ाना के स्वागत समारोह का अयोजन किया गया।जिसमें समालखा हल्के के विभिन्न गांवों के प्रबुद्ध जनों ने भाग लिया।सर्वप्रथम ब्राह्मण समाज के लोगों ने विधायक मनमोहन भड़ाना को पुष्प मालाएँ एवं पटके पहनाकर सम्मानित किया।विधायक ने सभी उपस्थित जनसमूह का हार्दिक धन्यवाद किया।
ब्राह्मण समाज के लोगों ने समालखा हल्के में एक विशाल ब्राह्मण भवन की मांग विधायक भड़ाना से की जिसको विधायक मनमोहन भड़ाना ने सहर्ष स्वीकार किया।सनौली खण्ड से पंहुचे हुए लोगों ने विधायक भड़ाना से सनौली खण्ड में एक महिला महाविद्यालय की भी मांग रखी।
विधायक भड़ाना ने जल्दी ही सनौली खण्ड में एक महिला महाविद्यालय बनवाने का आश्वासन भी सभी उपस्थित जनसमूह को दिया,जिसका समाज के प्रबुद्ध लोगों ने स्वागत किया एवं विधायक जी का धन्यवाद किया।इस कार्यक्रम में सैकड़ों की संख्या में ब्राह्मण समाज के लोगों ने भाग लिया।विधायक मनमोहन जी भड़ाना ने हल्के के चहुंमुखी विकास के लिए सभी लोगों को आश्वस्त किया।इस कार्यक्रम के आयोजक दिनेश कौशिक मालपुर ने सभी अतिथियों का अभिनन्दन एवं धन्यवाद किया।मंच संचालन आनन्द कुमार कौशिक जलालपुर-1 ने किया।
इस अवसर पर विनोद शर्मा पूर्व सरपंच नारायणा,सरपंच प्रेम शर्मा ढिंडार,मदन शर्मा पूर्व सरपंच चुलकाना,ज्योति शर्मा पूर्व जिला परिषद चेयरमैन,संदीप कौशिक गोयला कला,दलीप सरपँच ताजपुर,संजय सरपँच मतरौली,रणबीर शर्मा शिमला गुजरान,रामशरण शर्मा, नरेश शर्मा धननौली, रणजीत शर्मा जलालपुर-1,ओमप्रकाश शर्मा नन्हेडा,सुभाष शर्मा, सुरेन्द्र वशिष्ठ, विजय शर्मा,अनिल शर्मा,बलवान शर्मा, विजय शर्मा,सदन शर्मा, जय कुमार शर्मा,राममेहर त्यागी,चेतराम शर्मा, सुनील शर्मा,सोनू शर्मा आदि अनेकों गणमान्य व्यक्ति उपस्थित हुए।