हरियाणा

Haryana News : राहगीरों से लूटपाट करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ ,सरगना सहित 4 आरोपी काबू

सत्य ख़बर, पानीपत।

सीआईए वन पुलिस टीम ने राहगीरों से मारपीट कर लूटपाट करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ कर सरगना सहित 4 आरोपियों को मंगलवार देर शाम देवीलाल पार्क के पास से काबू करने में सफलता हासिल की है। प्रारंभिक पूछताछ में आरोपियों ने अपने दो अन्य साथी आरोपियों के साथ मिलकर 7 वारदातों को अंजाम देने बारे स्वीकारा।

सीआईए वन प्रभारी सब इंस्पेक्टर संदीप ने बताया कि उनकी एक टीम मंगलवार देर शाम को गश्त के दौरान जीटी रोड पर मौजूद थी। इसी दौरान सूचना मिली देवीलाल पार्क के पास संदिग्ध किस्म के चार युवक एक बाइक पर सवार होकर किसी आपराधिक वारदात को अंजाम देने की फिराक में घूम रहे हैं। पुलिस टीम ने तुंरत मौके पर दबिश देकर चारों युवकों को काबू कर पूछताछ की तो उन्होंने अपनी पहचान किशन पुत्र श्याम निवासी पटियाला पंजाब हाल किरायेदार कोहंड करनाल, प्रिंस पुत्र संजय निवासी सनपुर जीन्द, श्याम पुत्र किशनपाल निवासी हरदोई यूपी हाल किरायेदार भगत नगर तहसील कैंप व सुरज उर्फ शंकर निवासी बाबरपुर के रूप में बताई।

Haryana News: हरियाणा में मिसाइल गिरने से दहशत, क्या यह पाकिस्तान का नया हमला था?
Haryana News: हरियाणा में मिसाइल गिरने से दहशत, क्या यह पाकिस्तान का नया हमला था?

वहीं गहनता से पूछताछ करने पर चारों आरोपियों ने अपने दो अन्य साथी आरोपियों के साथ मिलकर 4 जनवरी की देर शाम दो बाइक पर सवार होकर कोर्ट परिसर के पीछे सडक़ पर पैदल जा रहे तीन युवकों से मारपीट कर दो मोबाइल फोन व 1100 रूपए लूटने की वारदात को अंजाम देने बारे स्वीकारा। सब इंस्पेक्टर संदीप ने बताया कि पूछताछ में आरोपियों ने लूट की 6 अन्य वारदातों को अंजाम देने बारे स्वीकारा। आरोपी मंगलवार को भी लूट की अन्य वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे।

सब इंस्पेक्टर संदीप ने बताया कि आरोपियों के कब्जे से वारदात में प्रयुक्त एक बाइक बरामद कर पुलिस ने बुधवार को पूछताछ के बाद चारों आरोपियों को न्यायालय में पेश किया। जहां से आरोपी प्रिंस व शिवम को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया व आरोपी किशन व सूरज को 1 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है। रिमांड के दौरान पुलिस आरोपियों वारदात में शामिल फरार इनके साथी आरोपियों को पकडऩे व लूटा गया सामान व नगदी बरामद करने का प्रयास करेंगी।

महंगे शौक पूरा करने के लिए की वारदातें
प्रभारी सब इंस्पेक्टर संदीप ने बताया कि पूछताछ में खुलासा हुआ गिरोह का सरगना आरोपी सुरज है। सभी आरोपियों ने महंगे मोबाइल फोन रखने व अन्य शौक पूरे करने के लिए लूटपाट की साजिश रचकर एकाएक लूट की उक्त वारदातों को अंजाम दिया। पूछताछ में खुलासा हुआ सभी आरोपी देर शाम वारदात को अंजाम देने से पहले टोल प्लाजा के पास इक्कठा होते थे। यहां से आरोपी प्रिंस व वारदात में शामिल फरार एक साथी आरोपी की बाइक पर सवार होकर लिंक रास्तों पर निकल कर रास्ते में पैदल जा रहें लोगों के साथ लूटपाट की वारदात को अंजाम देते थे।

Haryana News: फिर टली उम्मीद! मनचाहे स्कूल में तबादले का सपना अब जून तक स्थगित!
Haryana News: फिर टली उम्मीद! मनचाहे स्कूल में तबादले का सपना अब जून तक स्थगित!

Back to top button