हरियाणा

Haryana News : शादी को एक महीना नहीं हुआ विवाहिता मायके से फरार

सत्य ख़बर, चण्डीगढ़ ।
पानीपत में करनाल की नव-विवाहिता लापता हो गई। महिला की शादी एक महीने पहले ही हुई थी। वह करीब 20 दिन तक करनाल में अपने ससुराल में रही। इसके बाद वह पेट दर्द की शिकायत लेकर मायके चली गई।

यहां आने के बाद उसने अपने परिजनों से कहा कि वह अब कभी ससुराल नहीं जाना चाहती। 10 दिन बाद घर से संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई। नवविवाहिता के पिता का कहना है कि बेटी शादी से पहले फोन पर किसी से बात करती थी।

पुलिस में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई गई है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।

Haryana Gangrape News: जींद में कूड़ा बीनने वाली महिला और बेटी से गैंगरेप, हत्या का सनसनीखेज मामला
Haryana Gangrape News: जींद में कूड़ा बीनने वाली महिला और बेटी से गैंगरेप, हत्या का सनसनीखेज मामला

चांदनी बाग थाने में दी शिकायत में पिता ने बताया कि वह मूल रूप से उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले के एक गांव का रहने वाला है। हाल ही में वह पानीपत के बलजीत नगर में किराए पर रहता है। उसने अपनी 20 वर्षीय बेटी की शादी करीब एक माह पहले करनाल के पुंडरी निवासी व्यक्ति से की थी।

लड़की करीब 20 दिन ससुराल में रही। इसके बाद उसे पेट में दर्द की शिकायत होने लगी। उसने पेट में पथरी होने की बात भी बताई। पथरी का इलाज कराने की बात कहकर वह ससुराल से मायके लौट आई। यहां आने के बाद उसने कहा कि वह कभी ससुराल वापस नहीं जाएगी। पूछताछ में ससुराल में किसी तरह के विवाद की बात सामने नहीं आई।

इससे उसके मायके वालों को लगा कि कुछ दिन बाद वह सामान्य हो जाएगी और वह वापस चली गई, लेकिन करीब 10 दिन घर पर रहने के बाद वह 10 दिसंबर को दोपहर करीब 3 बजे बिना किसी को बताए घर से निकल गई। परिजनों ने अपने स्तर पर उसकी तलाश की, लेकिन वह नहीं मिली।

Manohar Lal Khattar का समर्पण बना PM मोदी के विजन 2047 की धड़कन योजनाओं में दिख रहा है जनता के हितों का प्रतिबिंब
Manohar Lal Khattar का समर्पण बना PM मोदी के विजन 2047 की धड़कन योजनाओं में दिख रहा है जनता के हितों का प्रतिबिंब

पिता ने बताया कि उन्हें बेटी को भगा ले जाने का किसी पर शक नहीं है, लेकिन शादी से पहले उनकी बेटी किसी से फोन पर बात जरूर करती थी। अब ससुराल से वापस आने के बाद उसने पिता के फोन से किसी से बात नहीं की। किसी अन्य फोन से बात की होगी, तो इसकी जानकारी नहीं है। हालांकि, इस बात से भी इनकार नहीं किया जा सकता कि बेटी उसी व्यक्ति के साथ न गई हो, जिससे वह पहले बात करती थी।

Back to top button