ताजा समाचार

कुश्ती महासंघ के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण के खिलाफ बिगुल बजाने वाले हरियाणा के खिलाड़ी उतरे किसानों के समर्थन में

सत्य खबर, चंडीगढ़ ।

भारतीय कुश्ती महासंघ के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ बिगुल बजाने वाले हरियाणा के रेसलर्स किसान आंदोलन के मैदान में उतर गए हैं। साक्षी मलिक, विनेश फोगाट और बजरंग पुनिया ने किसान आंदोलन का समर्थन करते हुए बीजेपी को कड़ी चेतावनी दी है। कहा है कि किसानों पर अत्याचार ठीक नहीं है। सरकार को समय रहते किसानों की मांगें पूरी करनी चाहिए।

ओलंपिक में पदक जीतने वाली भारत की पहली महिला पहलवान साक्षी मलिक ने एक्स पर लिखा कि देश के अन्नदाता के साथ हुए इस व्यवहार से बेहद दुखी हूं। मेरी सरकार से विनती है कि तुरंत किसानों से बात करके इनकी समस्याओं को दूर करके इनसे किए वादे पूरे किए जाएं।

Haryana Crime News: सोनीपत में पुलिस पर उठे सवाल! DSP बनकर युवक से मारपीट और लूट
Haryana Crime News: सोनीपत में पुलिस पर उठे सवाल! DSP बनकर युवक से मारपीट और लूट

वहीं विनेश फोगाट ने एक्स पर लिखा कि सरकार को किसानों के साथ ऐसा बर्ताव करने की बजाय उनकी समस्या सुलझाएं। किसानों पर इस तरह का अत्याचार निंदनीय है ।

उधर पहलवान बजरंग पुनिया ने भी किसानों पर आंसू गैस के इस्तेमाल की आलोचना की। उन्होंने कहा कि देश का पेट भरने वाले किसान सम्मान के हकदार हैं, न कि इस तरह के बर्ताव के। सरकार को उनको घाव देने की बजाए उनकी समस्याओं को हल करना चाहिए।

गौरतलब है कि किसानों ने अपनी मांगों को लेकर 13 फरवरी को दिल्ली कूच करने का ऐलान किया था ऐसे में वो कल से हरियाणा के बॉर्डर पर डटे हुए हैं और दिल्ली जाने को लेकर उनके बीच बॉर्डर पर तैनात फोर्स बड़ी बाधा बनी हुई है । जिसके चलते 2 दिन से दोनों के बीच गहमागहमी का माहौल बना हुआ है ऐसे में अब किसानों पर धागे जा रहे ।आंसू गैस के गोले और अन्य कार्रवाई को लेकर हरियाणा के पहलवान भी किसानों के समर्थन में उतर आए हैं ।

हरियाणा-पंजाब पानी विवाद: सर्वदलीय बैठक शुरू, हरियाणा सुप्रीम कोर्ट जाने की तैयारी में
हरियाणा-पंजाब पानी विवाद: सर्वदलीय बैठक शुरू, हरियाणा सुप्रीम कोर्ट जाने की तैयारी में

Back to top button