ताजा समाचारराष्‍ट्रीय

ICC CT 2025: भारत पहुंचा चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में, सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को दी करारी हार

Ind vs Aus: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का पहला सेमी-फाइनल मुकाबला भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला गया। जिसमें भारत ने ऑस्ट्रेलिया को पटखनी देते हुए टूर्नामेंट के फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है।

Ind vs Aus: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का पहला सेमी-फाइनल मुकाबला भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला गया। जिसमें भारत ने ऑस्ट्रेलिया को पटखनी देते हुए टूर्नामेंट के फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है।

वहीं ऑस्ट्रेलिया का सफर इस चैंपियंस ट्रॉफी में अब समाप्त हो चूका है। भारत ने इस मैच में 4 विकेट से जीत दर्ज की और फाइनल में जगह बनाई। ऑस्ट्रेलिया के 265 रनों के लक्ष्य को भारत ने 6 विकेट गंवाकर 48.1 ओवर में हासिल कर लिया।

कोहली ने संभाली रन चेस की कमान

भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने एक बार फिर रन चेस की कमान संभाली और ऑस्ट्रेलिया के 265 रनों के लक्ष्य को बोना बना दिया। विराट कोहली ने शुरू से ही सूझ-बूझ के साथ बल्लेबाजी की और 3 अच्छी साझेदारियां की।

Shubman Gill: रोहित शर्मा के बाद शुभमन गिल की कप्तानी में क्या बदलेगा भारतीय टेस्ट क्रिकेट का भविष्य
Shubman Gill: रोहित शर्मा के बाद शुभमन गिल की कप्तानी में क्या बदलेगा भारतीय टेस्ट क्रिकेट का भविष्य

शुरुआत में 2 विकेट जल्दी गिरने के बाद विराट ने सबसे पहले श्रेयस अय्यर के साथ मिलकर पारी को संभाला और दोनों ने मिलकर 91 रन जोड़े। इस दौरान विराट ने अपना 73वां अर्धशतक भी पूरा किया।

इसके बाद अय्यर के आउट होने के बाद विराट ने अक्षर के साथ मिलकर 44 रन की साझेदारी की। आखिर में विराट ने केएल राहुल के साथ 47 रन की साझेदारी की और भारत की जीत सुनिश्चित कर दी।

विराट कोहली ने इस मैच में 98 गेंद में 84 रनों की शानदार अर्धशतकीय पारी खेली। अंत में केएल राहुल ने 42 रन की नाबाद पारी खेली और विजयी छक्का भी लगाया।

9 मार्च को खेला जाएगा फाइनल

Punjab News: AAP विधायक रमन अरोड़ा की गिरफ्तारी! क्या आम आदमी पार्टी के लिए यह गिरफ्तारी बनेगी सिरदर्द
Punjab News: AAP विधायक रमन अरोड़ा की गिरफ्तारी! क्या आम आदमी पार्टी के लिए यह गिरफ्तारी बनेगी सिरदर्द

अब 9 मार्च को फाइनल में भारत की टक्कर आज न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले जाने वाले दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले के विजेता से होगी। अब यह देखना रोमांचक होगा कि आज कौन सी टीम फाइनल में जगह बनाने में कामयाब होती है।

भारत के फाइनल में पहुंचने से यह भी सुनिश्चित हो गया है कि चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल अब दुबई में ही खेला जाएगा। अगर इस मैच में भारत जीत दर्ज नहीं करता, तो फाइनल मुकबला पाकिस्तान के लाहौर में खेला जाता।

लेकिन जब भारत ने ऑस्ट्रेलिया को सेमीफाइनल में हरा दिया है, तो अब इस टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला दुबई में खेला जाएगा। बता दें कि इस बार चैंपियंस ट्रॉफी को पाकिस्तान होस्ट कर रहा है।

Back to top button