सत्यखबर, असंध (रोहताश वर्मा) – नौकरियों व विकास के मामले मे असंध पिछडा हुआ है और यदि क्षेत्र की जनता ने उनको विधायक बनने का मौका दिया तो असंध के पिछडेपन को दूर किया जाएगा। उपरोक्त विचार कांग्रेस प्रदेश महासचिव शमशेर गोगी ने असंध मे पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहे। कांग्रेस नेता ने कहा कि भाजपा राज मे पट्रौल व डीजल के रेट बढ रहे है और देश की जनता को खुलेआम लुटा नही जा रहा है बल्कि जबरदस्ती उनकी जेब से पैसे निकाले जा रहे है। प्रदेश का हर वर्ग भाजपा राज से तंग आ चुका है जिस कारण प्रदेश की जनता कांग्रेस पार्टी के शासन को याद करने लग गई है और आने वाले चुनावों मे प्रदेश मे कांग्रेस पार्टी की सरकार बनेगी। गोगी ने कहा कि असंध मे जो विकास कार्य हुआ है उसको क्षेत्र की जनता देख रही है और एक बाईपास शुरू हुआ था और 4 साल सरकार के हो गए अभी तक पूरा नही हुआ।
किसानो की समस्या पर गोगी ने कहा कि किसानो का सत्यनाश करने मे भाजपा सरकार ने कोई कसर नही छोडी और चुनावों से पहले जो वायदे भाजपा सरकार ने किए थे किसी भी वायदे को पूरा नही किया। उन्होने कहा कि भाजपा की गलत नीतियों के कारण प्रदेश के हर वर्ग मे सरकार के खिलाफ रोष है और जनता भाजपा को सत्ता से बाहर करने का मन बना चुकी है। इस अवसर पर ब्लाक समिति के पूर्व चेयरमैन सुरजीत राणा, पूर्व सिटी प्रधान जितेन्द्र चोपडा, पूर्व सरपंच हरजिन्द्र सिंह, पूर्व सरपंच नाजर सिंह ,शीशा सिंह, साधा सिंह ,गुरदीप सिंह, गुरबाज सिंह, अमीर सिंह व जिले सिंह सहित अन्य मौजूद रहे।
Aluminium scrap compactor Aluminum recycling plant operations Scrap metal reclamation processes