हरियाणा में डीएसपी की गाड़ी को टेंपरेरी नंबर की गाड़ी ने मारी टक्कर
सत्य खबर,पानीपत ।
पानीपत शहर में ट्रैफिक डीएसपी सुरेश सैनी की गाड़ी का उस वक्त एक्सीडेंट हो गया, जब वे देर रात ड्यूटी को चेक करने के लिए नाको पर जा रहे थे। रास्ते में एक तेज रफ्तार टेंपरेरी नंबर की कार ने उनकी सरकारी गाड़ी को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में डीएसपी बाल-बाल बच गए।
वहीं, उनके ड्राइवर को मामूली चोटें आई हैं। जबकि हादसा करने वाली गाड़ी में बैठे 2 युवकों को चोट लगी है। वहीं, ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया गया है। तीनों युवक शराब के नशे में धुत थे। आरोपी चालक के खिलाफ विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर लिया है।
सेक्टर 13-17 थाना पुलिस को दी शिकायत में रविंद्र कुमार ने बताया कि वह गांव पुंडरी, जिला करनाल का रहने वाला है। वह EHC पद डीएसपी ट्रैफिक सुरेश सैनी पानीपत के साथ ड्राइवर पद पर तैनात है।
7 अप्रैल की रात करीब 11 बजकर 5 मिनट पर वह, डीएसपी के साथ सरकारी गाड़ी HR06GV8364 को लेकर रात में लगी ड्यूटी को चेक करने के लिए टोल प्लाजा के लिए चले थे।
जब वे सेक्टर 13-17 की रेड लाइट के पास पहुंचे तो पीछे से एक तेज रफ्तार गाड़ी चालक ने उनकी सरकारी गाड़ी को टक्कर मार दी। टक्कर लगने से सरकारी गाड़ी डिवाइडर में जा भिड़ी। गाड़ी से नीचे उतर कर देखा तो आरोपी की गाड़ी का नंबर T0224HR1777L था।
हादसे में सरकारी गाड़ी का काफी नुकसान हुआ। आरोपी गाड़ी चालक ने पूछताछ में अपनी पहचान सुनील कुमार निवासी गांव जोशी थाना मतलौडा जिला पानीपत के रूप में बताई। हादसे के वक्त आरोपी की गाड़ी में दो और युवक सवार थे। जिन्हें इस हादसे में चोट लगी है। तीनों ही युवकों ने शराब पी हुई थी।