ताजा समाचार

एक होने की राह पर है जजपा व इनेलो,जानिए कैसे

सत्य खबर,चण्डीगढ़ ।

हरियाणा में जेजेपी (जननायक जनता पार्टी) और इनेलो (इंडियन नेशनल लोकदल) एक हो सकते हैं। इसके संकेत जजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अजय चौटाला ने दे दिए हैं। अजय चौटाला ने जेजेपी व इनेलो एक मंच पर आने के सवाल पर कहा कि यह तो ओमप्रकाश चौटाला पर निर्भर करता है। यह बड़ों का काम है कि वे पहल करें।

कई लोग जेजेपी व इनेलो को एक करने के लिए प्रयासरत हैं। लेकिन यह पहल तो ओमप्रकाश चौटाला को करनी है।

जब उनसे सवाल किया गया कि अगर ओमप्रकाश चौटाला पहल करेंगे तो वे एक हो सकते हैं। इस पर अजय चौटाला ने कहा कि अगर वे कल बुलाएं तो वे कल चले जाएंगे। जिस दिन अलग हुए थे उस दिन भी यही कहा था कि एक दिन ऐसा आएगा कि ओपी चौटाला को रीथिंक करेंगे। अगर वे दोबारा विचार करते हैं तो हमें कोई दिक्कत नहीं।

Operation Sindoor: भारतीय क्रिकेट दिग्गजों ने पाकिस्तान को दिया सख्त संदेश! सेना के बाद क्रिकेटरों का जवाब
Operation Sindoor: भारतीय क्रिकेट दिग्गजों ने पाकिस्तान को दिया सख्त संदेश! सेना के बाद क्रिकेटरों का जवाब

ओपी चौटाला ने कहा था 

कुछ दिन पहले ओपी चौटाला ने भी कहा था कि ‘कुछ लोग सत्ता के लालच में पार्टी छोड़कर चले गए थे, रास्ता भटक गए थे, अब वो पछता रहे हैं और वापस भी आना चाहते हैं’।

जननायक जनता पार्टी का गठन 9 दिसंबर 2018 को हुआ था। दुष्यंत चौटाला ने इंडियन नेशनल लोकदल से अलग होकर नई पार्टी का गठन किया था। पार्टी के गठन की पीछे चौटाला परिवार की सियासी लड़ाई रही है।

इसके बाद वर्ष 2019 में दोनों पार्टियों ने लोकसभा व विधानसभा चुनाव लड़े। लोकसभा में दोनों को एक भी सीट नहीं मिली। वहीं विधानसभा चुनाव में जेजेपी के 10 व इनेलो का एक विधायक बना।

Chhattisgarh Board Result: 10वीं की परीक्षा समाप्त होने के बाद छात्रों का इंतजार खत्म! जानिए कैसे चेक करें अपना रिजल्ट
Chhattisgarh Board Result: 10वीं की परीक्षा समाप्त होने के बाद छात्रों का इंतजार खत्म! जानिए कैसे चेक करें अपना रिजल्ट

बहुमत न होने पर भाजपा ने जजपा के साथ गठबंधन किया। करीब साढ़े 4 साल तक गठबंधन की सरकार चली। इस दौरान दुष्यंत चौटाला खुद डिप्टी सीएम बने और अनूप धानक को श्रम एवं रोजगार राज्यमंत्री और देवेंद्र बबली को पंचायत मंत्री बनवाया, लेकिन लोकसभा चुनाव में सीट शेयरिंग पर बात न बनने पर 12 मार्च को भाजपा और जेजेपी का गठबंधन टूट गया।

Back to top button