राष्‍ट्रीयवायरल

जानिए ‘मन की बात’ में क्या – क्या बोले पीएम मोदी

Know what PM Modi said in ‘Mann Ki Baat’

सत्य खबर/नई दिल्ली:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को अपने रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ के जरिए देश की जनता को संबोधित किया. यह इस साल का आखिरी ‘मन की बात’ कार्यक्रम है. पीएम मोदी ने कहा कि जैसा मैं अपने परिवार के लोगों से मिलकर महसूस करता हूं, वैसा ही मैं इस रेडियो कार्यक्रम के माध्यम से आप लोगों से बात करके महसूस कर रहा हूं. प्रधानमंत्री मोदी ने देशवासियों को 2024 की शुभकामनाएं दीं.

पीएम मोदी ने कहा कि आज हमारी संयुक्त यात्रा की 108वीं कड़ी है. संख्या 108 का महत्व और इसकी पवित्रता यहां गहन अध्ययन का विषय है। माला में 108 मन, 108 बार जप, 108 दिव्य गोले, मंदिरों में 108 सीढ़ियाँ, 108 घंटियाँ… 108 की यह संख्या अनंत आस्था से जुड़ी है। इसलिए मन की बात का 108वां एपिसोड मेरे लिए और भी खास हो गया है। इन 108 प्रकरणों में हमने जनभागीदारी के अनेक उदाहरण देखे हैं।

भारत का हर कोना आत्मविश्वास से भरा है: पीएम मोदी

रेडियो कार्यक्रम में पीएम मोदी ने कहा कि ये 140 करोड़ भारतीयों की ताकत है कि हमारे देश ने इस साल कई विशेष उपलब्धियां हासिल कीं. आज भारत का हर कोना आत्मविश्वास से भरा हुआ है। यह विकसित भारत की भावना और आत्मनिर्भरता की भावना से ओत-प्रोत है। पीएम मोदी ने कहा कि हमें 2024 में भी यही भावना और गति बरकरार रखनी है. उन्होंने लोगों को नये साल 2024 की बधाई भी दी.

Maharana Pratap Jayanti: महाराणा प्रताप की वीरता की गाथा! प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री योगी ने दी श्रद्धांजलि
Maharana Pratap Jayanti: महाराणा प्रताप की वीरता की गाथा! प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री योगी ने दी श्रद्धांजलि

वैश्विक नवाचार रैंक में सुधार

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि भारत का इनोवेशन हब बनना इस बात का प्रतीक है कि हम रुकने वाले नहीं हैं. 2015 में हम ग्लोबल इनोवेशन रैंक में 81वें स्थान पर थे, आज हमारी रैंक 40वीं है। उन्होंने कहा कि इस साल भारत में दाखिल किए गए पेटेंट की संख्या अधिक रही है, जिनमें से लगभग 60% घरेलू फंड से थे। क्यूएस एशिया यूनिवर्सिटी रैंकिंग में इस बार सबसे ज्यादा भारतीय यूनिवर्सिटीज शामिल हुई हैं।

देश में शारीरिक स्वास्थ्य के प्रति रुचि बढ़ रही है

पीएम मोदी ने कहा कि भारत के प्रयासों से 2023 को अंतरराष्ट्रीय बाजरा वर्ष के रूप में मनाया गया. इससे इस क्षेत्र में काम करने वाले स्टार्टअप्स को काफी अवसर मिले हैं। जैसे-जैसे शारीरिक स्वास्थ्य में रुचि बढ़ रही है, इस क्षेत्र से संबंधित प्रशिक्षकों और प्रशिक्षकों की मांग भी बढ़ रही है। उन्होंने कहा कि आज शारीरिक स्वास्थ्य और बेहतर स्वास्थ्य को लेकर बहुत चर्चा हो रही है, लेकिन इससे जुड़ा एक और महत्वपूर्ण पहलू मानसिक स्वास्थ्य है।

सेलिब्रिटीज ने फिटनेस पर अपनी राय साझा की

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बताया कि भारतीय क्रिकेटर हरमनप्रीत कौर ने उन्हें बताया कि नियमित व्यायाम और 7 घंटे की पूरी नींद शरीर के लिए बहुत जरूरी है और फिट रहने में मदद करती है. इसके लिए बहुत अधिक अनुशासन और निरंतरता की आवश्यकता होगी। जब आपको परिणाम मिलने लगेंगे तो आप खुद रोजाना व्यायाम करना शुरू कर देंगे। हरमनप्रीत ने शरीर के लिए बेहतर डाइट के बारे में भी बात की.

Air Defense Systems: पाकिस्तान के मिसाइल हमले को एस 400 ने कैसे किया नाकाम? जानिए इस ताकतवर डिफेंस सिस्टम की कहानी
Air Defense Systems: पाकिस्तान के मिसाइल हमले को एस 400 ने कैसे किया नाकाम? जानिए इस ताकतवर डिफेंस सिस्टम की कहानी

मन की बात कार्यक्रम के दौरान बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार ने कहा कि यह बहुत जरूरी है कि हम समझें कि हमारी फिटनेस के लिए क्या अच्छा है और क्या बुरा है. किसी फिल्मी सितारे के शरीर को देखकर नहीं बल्कि डॉक्टरों की सलाह से अपनी जीवनशैली बदलें। उन्होंने कहा कि आप जिस तरह दिखते हैं उसे खुशी-खुशी स्वीकार कर लेना चाहिए. आज के बाद फिल्टर लाइफ नहीं, फिटर लाइफ जिएं।

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के इस्तेमाल का जिक्र किया

प्रधानमंत्री ने कहा कि काशी-तमिल संगम में हिस्सा लेने के लिए हजारों लोग तमिलनाडु से काशी पहुंचे थे. वहां मैंने उन लोगों से संवाद करने के लिए पहली बार सार्वजनिक रूप से कृत्रिम बुद्धिमत्ता उपकरण भाषिनी का उपयोग किया। मैं मंच से हिंदी में संबोधन कर रहा था, लेकिन एआई टूल भाषिनी की वजह से वहां मौजूद तमिलनाडु के लोग मेरा संबोधन उसी वक्त तमिल भाषा में सुन रहे थे.

Back to top button