राष्‍ट्रीय

लक्ष्मण ने छोड़ा तीर, राहुल पर लगाया निशाना, कांग्रेस नेता ने कहा मैं नहीं मानता राहुल गांधी को बड़ा नेता

Laxman released the arrow, aimed at Rahul Congress leader said I do not consider Rahul Gandhi a great leader

सत्य खबर /गुना / प्रमोद व्यास

Maharana Pratap Jayanti: महाराणा प्रताप की वीरता की गाथा! प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री योगी ने दी श्रद्धांजलि
Maharana Pratap Jayanti: महाराणा प्रताप की वीरता की गाथा! प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री योगी ने दी श्रद्धांजलि

मध्य प्रदेश में कांग्रेस अपनी हार से अभी उबर भी नहीं पाई है कि पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के भाई और पूर्व सांसद लक्ष्मण सिंह का विवादित बयान सामने आ गया है।
रविवार को उन्होंने गुना में मीडिया से चर्चा में यह कह डाला कि वे राहुल गांधी को बड़ा नेता नहीं मानते कोई भी जन्म से महान नहीं होता कम से महान होता है जैसा मैं हूं वैसे राहुल गांधी है। मीडिया को संबोधित करते हुए लक्ष्मण से यह तक कह डाला कि आप राहुल गांधी को इतना हाईलाइट मत कीजिए, जैसे बाकी सांसद है ऐसे वह भी एक सांसद है।

गौरतलब है कि लक्ष्मण सिंह ने मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव 2023 में गुना की चाचौड़ा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी के तौर पर चुनाव लड़ा था ,मगर उन्हें हार का सामना करना पड़ा।बीजेपी उम्मीदवार प्रियंका मीणा ने उन्हें 61570 वोटों से हराया। पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के भाई लक्ष्मण सिंह हमेशा विवादों में रहते हैं कभी वह कांग्रेस को कटघरे में करते हैं तो कभी किसी और बयान पर सुर्खियों में रहते हैं एक बार तो वह कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हो गए थे लेकिन दोबारा कांग्रेस में आ गए। गुना में यह बात जब लक्ष्मण सिंह ने कही तो भाजपा ने भी इसे हाथों हाथ लिया और भाजपा के मीडिया प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ने अपने ट्विटर पर इस पोस्ट भी कर डाला, जिसमें लक्ष्मण सिंह यह कहते दिखाई दे रहे हैं कि राहुल गांधी को इतना बड़ा नेता मत मानो मीडिया भी उसे हाईलाइट ना करें क्योंकि वह कोई अध्यक्ष नहीं है मात्र एक सांसद है मैं उन्हें बड़ा नेता नहीं मानता।

Air Defense Systems: पाकिस्तान के मिसाइल हमले को एस 400 ने कैसे किया नाकाम? जानिए इस ताकतवर डिफेंस सिस्टम की कहानी
Air Defense Systems: पाकिस्तान के मिसाइल हमले को एस 400 ने कैसे किया नाकाम? जानिए इस ताकतवर डिफेंस सिस्टम की कहानी

Back to top button