राष्‍ट्रीय

4 साल के बेटे की शव को बैग में भरकर मां CEO हुई फरार

माँ और बेटे का रिश्ता बहुत सुंदर होता हैं लेकिन एक बेटा ऐसा भी हैं जो अपनी मां के गोद मे असुरक्षित रहा।बेंगलुरु स्थित एकस्टार्टअप कंपनी की सीईओ ने अपने चार साल के बच्चे की निर्मम हत्या कर दी। यह मामला काफी हैरान कर देने वाला है। सोमवारको गोवा के एक होटल में अपने चार साल के बेटे की हत्या करने के बाद शव को एक बैग में भरकर टैक्सी में भागते समय महिला कोपुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।कर्नाटक के पास पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया। पुलिस ने बच्चे की बॉडी भी बरामद की है। 39 वर्षीय महिला की पहचान सूचना सेठ के तौर पर हुई है।

यह अपराध महिला के होटल चेकआउट करने के बाद होटल के कर्मचारी के नज़रों में आया।इस दौरान उसने चादरों पर खून के धब्बेदेखे। जिसके बाद पुलिस को सूचित किया। महिला सीईओ ने अपने बेटे के साथ 6 जनवरी को उत्तरी गोवा के सिंक्वेरिम में होटल मेंचेक इन किया था।

Operation Sindoor पर विपक्ष ने सरकार से मांगा जवाब! राहुल-खरगे का पत्र बना सियासी हलचल की वजह!
Operation Sindoor पर विपक्ष ने सरकार से मांगा जवाब! राहुल-खरगे का पत्र बना सियासी हलचल की वजह!

पुलिस ने बताया कि  सीसीटीवी फुटेज से पता चला है कि वह अकेले ही होटल से बाहर निकली थी।बड़े ही शातिर दिमाग़ से महिला नेप्लेन को अंजाम दिया।

कलंगुट पुलिस की एक टीम पूछताछ के लिए महिला को हिरासत में लेने के लिए कर्नाटक रवाना हो गई है। पुलिस अभी तक हत्या केकारणों का पता नहीं लगा पाई है।

Operation Sindoor की गूंज सीजफायर के बाद भी जारी! वायुसेना का सख्त संदेश पाकिस्तान की नींद उड़ाने को काफी!
Operation Sindoor की गूंज सीजफायर के बाद भी जारी! वायुसेना का सख्त संदेश पाकिस्तान की नींद उड़ाने को काफी!

Back to top button