सत्यखबर, असन्ध (रोहताश वर्मा) – नगरपालिका अधिकारियों की लापरवाही के चलते नगर के कई चौको का गन्दगी से बेहाल हुआ था वही नगर के सिखो की आस्था के गुरुद्वारा चौक में पिछले कई सप्ताह से गन्दगी कम होने की अपेक्षा दिन प्रतिदिन बढ़ती ही जा रही है। आवारा गो माता भी इसी चौक को अपना स्थाई अड्डा बना चुकी है। दुकानदारों प्रदीप नरूला, पंकज, अमित, राजकुमार, नवीन जुनेजा भीम ने आरोप लगाए कि नपा अधिकारी उनकी नही सुन रहे है और उन्हें दुकान चलाने के लिए परेशानी हो रही है ग्राहक भी दुकान में आने से कतराने लगे गए है। कई बार नपा अधिकारियों तक को गुहार लगा चुके परन्तु कोई कार्यवाही नही हुई।
नपा प्रधान दीपक छाबड़ा ने इस बारे कहा कि 30 सफाई कर्मी जब से हटे है, यह समस्या आड़े आ रही है। वह खुद परेशान है कि नगर की सफाई कैसे होगी। उन्होंने बताया कि उनके पास 15 सफाई कर्मी है, जिनसे नगर की सफाई करवाई जा रही है, जल्द उक्त समस्या का हल करवाएंगे।
Metal scrap logistics Ferrous waste management solutions Iron and steel recycling plant
Ferrous material regulations, Iron waste reclamation center, Metal waste removal
Regulatory compliance for copper recycling Bare bright copper recycling Metal recovery and reclaiming solutions
Copper cable logistics, Metal salvage, Copper scrap trade shows