हरियाणा

नायब सिंह सैनी होंगे हरियाणा के 11वें सीएम

Naib Singh Saini will be the 11th CM of Haryana

सत्य खबर, चंडीगढ़ । हरियाणा में बडी सियासी खबर है. नायब सैनी हरियाणा के नए सीएम होंगे. विधायक दल की मीटिंग में यह फैसला हुआ है. फिलहाल, उनके नाम का औपचारिक ऐलान होना बाकी है, लेकिन सूत्रों का कहना है कि उनके नाम पर विधायक दल की मीटिंग में सहमति बनी हैं.

गुरुग्राम में NH48 पर दिल्ली के स्कॉर्पियो सवार दबंगों ने सॉफ्टवेयर डेवलपर को डंडों से पीटा,11 लाख की बाइक तोड़ी
गुरुग्राम में NH48 पर दिल्ली के स्कॉर्पियो सवार दबंगों ने सॉफ्टवेयर डेवलपर को डंडों से पीटा,11 लाख की बाइक तोड़ी

जानकारी के अनुसार, मनोहर लाल खट्टर ने मंगलवार को करीब पौने 11 बजे सीएम के पद से इस्तीफा दिया और इसके बाद चंडीगढ़ में भाजपा में नए सीएम के नाम पर मंथन के लिए विधायक दल की मीटिंग शुरू हुई. इस दौरान कुरुक्षेत्र से मौजूदा सांसद और भाजपा अध्यक्ष नायब सिंह सैनी के नाम पर सहमति बनी.

बता दें कि शाम चार बजे नायब सैनी मुख्यमंत्री के पद पर शपथ लेंगे.

Haryana News: ससुरालवालों की जिद और आरोपों से तंग आया डॉक्टर, अब पुलिस ढूंढ रही है उसे
Haryana News: ससुरालवालों की जिद और आरोपों से तंग आया डॉक्टर, अब पुलिस ढूंढ रही है उसे

Back to top button