मनोरंजन

एल्विस यादव व सागर ठाकुर मामले में आया नया मोड़

New twist in the case of Elvis Yadav and Sagar Thakur

सत्य ख़बर,गुरूग्राम, सतीश भारद्वाज । गुरुग्राम के रहने वाले बिग बॉस OTT-2 के विनर व यूट्यूबर एल्विश यादव और यूट्यूबर सागर ठाकुर उर्फ मैक्सटर्न का विवाद सुलझ गया है। दोनों के बीच समझौता हुआ है। एल्विश ने सागर से माफी मांगी ली है।

एल्विश ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर सागर के साथ फोटो शेयर कर इस बात का खुलासा किया। एल्विश यादव ने फोटो के कैप्शन में लिखा- “भाईचारा ऑन टॉप।”

‘Hit 3’ और ‘Retro’ के बीच के खतरनाक मुकाबले में कौन निकला जीतने वाला?
‘Hit 3’ और ‘Retro’ के बीच के खतरनाक मुकाबले में कौन निकला जीतने वाला?

कुछ दिन पहले एक वीडियो सामने आई थी, जिसमें एल्विश यादव, सागर ठाकुर से मारपीट करते हुए दिख रहे थे। एल्विश ने जमीन पर गिराकर उसे थप्पड़ मारे। इसके बाद सागर ठाकुर ने वीडियो जारी कर एल्विश पर जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया।

वीडियो वायरल होने के बाद विवाद बढ़ा तो एल्विश ने कहा कि सागर ने उसके परिवार को जिंदा जलाने की धमकी दी थी। जिसके बाद उसे गुस्सा आ गया।

विवाद कुछ दिन पहले मुंबई में हुए सेलिब्रिटी क्रिकेट लीग में एक्टर्स और पूर्व क्रिकेटर्स के मैच के बाद हुए एक घटनाक्रम से शुरू हुआ। एल्विश यादव भी यहां एक्टर्स और पूर्व क्रिकेटर्स के साथ खेलते दिखे थे। एल्विश यहां कॉमेडियन और बिग बॉस-17 विनर मुनव्वर फारूकी के साथ घूमते-फिरते नजर आए।

Kiara Advani के Met Gala लुक से जुड़े राज़, क्या था इस गाउन का गहरा संदेश?
Kiara Advani के Met Gala लुक से जुड़े राज़, क्या था इस गाउन का गहरा संदेश?

इसके बाद सागर ठाकुर ने एल्विश यादव का एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया और साथ में कैप्शन में लिखा- एल्विश भाई की दिल को छू लेने वाली बात।

Back to top button