हरियाणा

एनआईटी विधायक नीरज शर्मा ने किया विकास कार्यो का शुभारंभ

सत्य खबर , फरीदाबाद । 

आज फरीदाबाद एनआईटी क्षेत्र से विधायक नीरज शर्मा ने एनआईटी विधानसभा के गावों में लगभग 1.50 करोड रू के कार्यो का शुभांरभ किया। विधायक नीरज शर्मा बताया कि विधायक आदर्श ग्राम योजना वर्ष 2022-23 के तहत गांव फतेहपुर तगा में 1 करोड, गांव आलमपुर में 50 लाख, गांव टीकरीखेडा में 50 लाख रू की ग्रांट दी गई थी, जिसके तहत आज इन कार्यो का शुभांरभ किया गया था। इस ग्रांट के गावांे में रास्ते एंव नालियों का निर्माण करवाया जाएंगा। गाँव फतेहपुर में 50 लाख की लागत से गलियों का निर्माण, 23 लाख की लागत बारात घर,3 लाख की लागत से बाउंड्री वाल, गाँव आलमपुर में 37 लाख की लागत से गलियों

का निर्माण, गाँव टिकरिखेड़ा मे 37 लाख की लागत सेगलियों का निर्माण करवाया जाएगा।

Weather Update
Weather Update : हरियाणा समेत देशभर में आज कैसा रहेगा मौसम, यहां देखें IMD का ताजा पूर्वानुमान

इस मौके पर गाँव टिकरिखेड़ा सरपंच नासिर, हाजी इरसाद, भगवत कौशिक, तायुब सरपंच, हाजी गुलाम मोहम्मद, दादा छोटू, बासरु ब्लॉक मेंबर, सकीर, जाकिर, गाँव फतहपुर से सरपंच आस मोहम्मद, मुत्तक़ीम, सतीश मास्टर, सरीफ,छोटू नंबरदार, बलराम मास्टर, गाँव आलमपुर सरपंच अकील, मुब्बा व गड़मान्य साथी उपस्थित रहे।

इसके अतिरिक्त वार्ड-7 में विजय अलमारी से लेकर 27 फीट रोड दयानंद स्कूल जवाहर कालोनी वाली सडक को आरएमसी बनाने का निर्माण कार्य का भी शुभांरभ किया। बादल राणा ने बताया कि इस सडक का इससे पहले तीन बार नारियल फुटा है लेकिन काम आजतक शुरू नही हुआ, लोकप्रिय विधायक नीरज शर्मा ने आज उद्धाधटन के साथ-2 मौके पर काम शुरू करवा दिया है उसके लिए हम सभी विधायक जी का धन्यवाद करते है।

Haryana Electricity : हरियाणा में बिजली उपभोक्ताओं को बड़ा झटका, अब प्रति यूनिट देने होंगे इतने रुपये; जेब होगी ढीली
Haryana Electricity : हरियाणा में बिजली उपभोक्ताओं को बड़ा झटका, अब प्रति यूनिट देने होंगे इतने रुपये; जेब होगी ढीली

नवप्रयाग सेवा संगठन से सुनील यादव का कहना था कि विधायक नीरज शर्मा ने इतनीठंड के अंदर हमारे सबके लिए प्रतिज्ञा की है यह उसी का परिणाम है कि रोजाना एनआईटी में नारियल फूट रहे है।

Back to top button