हरियाणा

हरियाणा वासियों को आज मिल सकती है यह मनोहर सौगातें

People of Haryana can get these beautiful gifts today

सत्य खबर,चण्डीगढ़ । हरियाणा कैबिनेट मीटिंग आज सीएम मनोहर लाल की अध्यक्षता में होगी। लोकसभा चुनाव से पहले हाेने वाली इस मीटिंग में कई बड़े फैसलों पर सीएम मुहर लगाएंगे। इस दौरान 10 एजेंडों पर चर्चा होगी। इससे पहले कैबिनेट मीटिंग 6 मार्च यानी कल होने वाली थी, लेकिन बाद में शेड्यूल में बदलाव किया गया था। मुख्य सचिव संजीव कौशल की ओर से इसका संशोधित ऑर्डर जारी किया गया।

Haryana में युद्ध के हालात, ड्रोन और मिसाइल हमलों को लेकर तगड़ी तैयारियां!
Haryana में युद्ध के हालात, ड्रोन और मिसाइल हमलों को लेकर तगड़ी तैयारियां!

इसके अनुसार, अब 5 मार्च यानी आज अपराह्न 3 बजे चंडीगढ़ सचिवालय में कैबिनेट मीटिंग का आयोजन किया जाएगा। वैसे भी सीएम 7 मार्च को राज्य के 17 विभागों से जुड़े 611 से अधिक विकास कार्यों की सौगात सूबे को देने जा रहे हैं। इस दिन वह वर्चुअल रूप से 2729 करोड़ रुपए से अधिक लागत की इन परियोजनाओं की शुरुआत करेंगे।

ग्रामीण क्षेत्र पर फोकस
हरियाणा सरकार लोकसभा चुनाव से पहले ग्रामीण क्षेत्र पर फोकस कर रही है। यही वजह है कि इससे पहले हुई कैबिनेट मीटिंग में मुख्यमंत्री ने ग्रामीण इलाकों में रहने वाले लोगों के लंबे समय से बकाया 372 करोड़ रुपए के पानी बिल माफ कर दिए थे। कैबिनेट के इस फैसले का फायदा ग्रामीण क्षेत्रों के तकरीबन 29 लाख घरों को मिला है। अब ग्रामीणों से सिर्फ एक साल के पानी बिल लिए जाएंगे।

Haryana News: हरियाणा में मिसाइल गिरने से दहशत, क्या यह पाकिस्तान का नया हमला था?
Haryana News: हरियाणा में मिसाइल गिरने से दहशत, क्या यह पाकिस्तान का नया हमला था?

Back to top button