सत्य खबर,बहादुरगढ़:Police on high alert in Bahadurgarh adjoining Delhi.
स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर राजधानी दिल्ली से सटे बहादुरगढ़ में पुलिस सुरक्षा बढ़ा दी गई है. हरियाणा पुलिस और दिल्ली पुलिस मिलकर राजधानी दिल्ली की सीमाओं पर कड़ी नजर रख रही है. संदिग्ध वाहनों की जांच की जा रही है. इतना ही नहीं, हरियाणा पुलिस दिल्ली पुलिस के साथ मिलकर राजधानी दिल्ली की ओर जाने वाले सभी कच्चे रास्तों को बंद कर रही है.
डीएसपी धर्मवीर सिंह का कहना है कि दिल्ली के जाफरपुर थाने में हरियाणा और दिल्ली पुलिस के करीब 6 थानों के अधिकारियों की समन्वय बैठक हुई. जहां तय हुआ कि दोनों जगहों की पुलिस आपसी समन्वय के तहत दिल्ली की ओर आने वाले सभी कच्चे रास्तों पर नाकाबंदी करेगी और संदिग्ध वाहनों की जांच की जाएगी. बताया कि हरियाणा पुलिस ने दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन के साथ भी बैठक की है और सुरक्षा व्यवस्था कड़ी करने पर चर्चा की है.
इतना ही नहीं बहादुरगढ़ के सभी होटलों और पार्किंग एरिया की भी तलाशी ली जा रही है. इतना ही नहीं, पुलिस की ओर से मकान मालिकों को अपने किरायेदारों का पुलिस वेरिफिकेशन कराने के लिए भी जागरूक किया जा रहा है, ताकि सुरक्षा में कोई चूक न हो सके. इतना ही नहीं पुलिस की ओर से जगह-जगह रात्रि गश्त भी बढ़ा दी गई है.