सत्य खबर,गुरुग्राम ,सतीश भारद्वाज :The ongoing Shiv Mahapuran Katha concluded today in Farrukhnagar, Gurugram.
गुरुग्राम के पटौदी विधानसभा क्षेत्र के कस्बा फरुखनगर में वनखण्डी स्वर महादेव मंदिर के स्वामी रविगिरी महाराज एवं समाजसेवी धमेंद्र भाई के संयुक्त सानिध्य में चल रही शिव महापुराण कथा का आज समापन हो गया! समापन दिवस की कथा का वर्णन करते हुए वाचक आचार्य पं० अनिल शास्त्री चित्रकूट ने बारह ज्योतिर्लिंगों का महत्व बताते हुए प्रकाश डाला और श्रद्धालुओं से शिवालयों में जाकर शिव पूजन का अनुरोध किया. श्री महादेव भक्तो की सभी मनोकामना पूरी करने वाले है, देवाधिदेव महादेव पृथ्वी पर रहकर भक्तो की पुकार सबसे जल्दी सुनते है, भक्तों को रुद्रावतार की महिमा का वर्णन करते हुए श्री हनुमान जी एवं उनके अन्य छोटे भाईयों की महिमा कथा का रसपान कराया गया. अपार जन समूह एवं श्रद्धा को देखकर सभी को आशीवार्द दिया, शास्त्री के कथा मण्डल के संचालक योगी महाराज एम एल शुक्ला चित्रकूट धाम, इस कथा कार्यक्रम प्रेरक रवि गिरी महाराज, चाचा दयालु गिरी एवं ज्ञानयज्ञ के यजमान भाई धरमेंद्र सहित सभी श्रद्धालुओ को आशीवार्द , उन्होंने रोज कथा सुनने के महत्व पर प्रकाश डालते हुए व्यक्ति को इससे होने वाले पुण्य के बारे में बताते हुए कहा कि शिव जी महाराज की शरण में जाकर देखिए शिव भोले बाबा जीवन को खुशहाल बना देगे। सुबह-सुबह विद्वान पंडितों द्वारा विधिवत रूप से कलश पूजन कराया गया। जिसमें कछुआ फरुखनगर सहित आसपास के क्षेत्र से सैकड़ो की संख्या में शिव भोले के भक्त महिला पुरुष व बच्चे हर रोज शिवा जी की महिमा सुनने के लिए पहुंचे थे। समापन अवसर पर श्रद्धालुओं को प्रसाद भी वितरित किया गया।