क्राइम्‌हरियाणा

हरियाणा में लिव इन में रह रही प्रेमिका की प्रेमी ने ले ली जान

सत्य खबर, सोनीपत।

सोनीपत में प्रेमी ने लिव इन पार्टनर प्रेमिका की गला दबाकर हत्या कर दी। मृतका विवाहित थी लेकिन पति को छोड़ प्रेमी के साथ रह रही थी। हत्या से पहले दोनों के बीच झगड़ा भी हुआ। वारदात के बाद प्रेमी वहां से फरार हो गया।

सुबह पड़ोसियों ने मकान मालिक और पुलिस को सूचना दी। जिसके बाद कुंडली थाना पुलिस मौके पर पहुंची। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवा हत्या का केस दर्ज किया गया। इसके बाद क्राइम ब्रांच ने आरोपी प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया।

also read: गुरुग्राम के पालम विहार क्षेत्र में रेहडी पटरी वालों से अवैध वसूली के खिलाफ लामबंद हुए क्षेत्रवासी

एक ही कंपनी में काम करते थे, वहीं हुई फ्रेंडशिप
कुंडली पुलिस के मुताबिक भिवानी के गांव लुहरी का रहने वाला अनिल नाम का युवक कुंडली इंडस्ट्रियल एरिया में मोबाइल चार्जर की कंपनी में काम करता है। उसने कुंडली में प्रताप सिंह का घर किराए पर ले रखा था। उत्तर प्रदेश के हाथरस के गांव कुंडली की पूजा भी इसी फैक्ट्री में काम करती थी। जहां दोनों की फ्रेंडशिप हो गई।

महिला ने पति को छोड़ा, युवक के साथ रहने लगी
अनिल अविवाहित था। वहीं पूजा की शादी हो चुकी थी लेकिन 2021 में उसने पति को छोड़ दिया। इसके बाद दोनों में आपसी सहमति हो गई और पूजा अनिल के साथ लिवइन पार्टनर के तौर पर रहने लगी। इसी दौरान रविवार की रात दोनों के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया। उनका झगड़ा इतना बढ़ गया कि अनिल ने गुस्से में आकर चुन्नी से पूजा का गला घोंट दिया। पूजा के दम तोड़ते हीअनिल वहां से फरार हो गया।

पुलिस बोली- डेढ़ साल से रह रहे थे, पूछताछ कर रहे
कुंडली थाना प्रभारी ऋषिकांत ने बताया कि शुरूआती जांच में पता चला कि पूजा पिछले करीब डेढ़ साल से अनिल के साथ लिव इन पार्टनर के तौर पर रह रही थी। अनिल ने गला दबाकर पूजा की हत्या की है। अनिल से पूछताछ की जा रही है कि आखिर उसने क्यों पूजा का गला दबाया?।

Back to top button