राजस्थान के गैंग का शार्प शूटर हरियाणा में गिरफ्तार,जानिए कैसे आया काबू
सत्य खबर , रेवाड़ी ।
राजस्थान के कुख्यात गैंगस्टर रहे आनंदपाल की गैंग के शार्प शूटर दातार सिंह को हरियाणा के रेवाड़ी जिले में सीआईए-2 की टीम ने गिरफ्तार किया है। दातार सिंह पर राजस्थान और गुजरात में 15 से ज्यादा मामले दर्ज हैं। वह अपने एक साथी के साथ रेवाड़ी के गांव ढाकिया में गजेंद्र उर्फ गज्जी से मिलने आया था। गज्जी का भी आपराधिक रिकॉर्ड मिला है। आरोपियों के कब्जे से 2 देसी पिस्टल और 11 जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं।
सीआईए-2 रेवाड़ी के इंचार्ज सतेंद्र कुमार ने बताया कि पकड़े गए बदमाशों की पहचान राजस्थान के जिला नागौर के गांव पावटा निवासी दातार सिंह पुत्र कुंदन सिंह, राजस्थान के जिला जयपुर के कलेक्ट्रेट सर्किल बनीपार्क निवासी देवी सिंह राजावत पुत्र शंभू सिंह व रेवाड़ी के गांव ढाकिया निवासी गजेंद्र उर्फ गज्जी पुत्र बुधराम के रूप में हुई है।
इंस्पेक्टर सतेंद्र कुमार के मुताबिक, उनकी टीम को गश्त के दौरान सूचना मिली थी कि गांव ढाकिया निवासी गजेंद्र उर्फ गज्जी आपराधिक किस्म का है और उससे मिलने के लिए राजस्थान के दो बदमाश स्विफ्ट कार लेकर घर पर आए हुए हैं। उनके पास हथियार भी हैं। सूचना पर तुरंत सीआईए टीम गांव ढाकिया में दाखिल हुई।
पुख्ता जानकारी मिलने पर पुलिस टीम ने आरोपियों की गाड़ी को घेर लिया। उसके बाद उन्हें हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उनकी पहचान दातार सिंह, देवी सिंह राजावत और गजेंद्र उर्फ गज्जी के रूप में हुई।
दातार पर दर्जनों मामले दर्ज
पुलिस टीम ने आरोपियों की तलाशी ली तो उनके कब्जे से दो अवैध देसी पिस्टल व 11 जिंदा कारतूस बरामद हुए। उनके आपराधिक रिकॉर्ड को खंगाला तो पता चला कि दातार सिंह राजस्थान की आनंदपाल गैंग का सदस्य रहा है। दातार सिंह के खिलाफ राजस्थान के थाना डीडवाना, कालवाड (जयपुर), लाडनू, कूचामन, करधनी (जयपुर), परबतसर व गुजरात के थाना पटेल नगर में लूट, डकैती, अपहरण, फिरौती, हत्या व हत्या के प्रयास के दर्जनों मामले दर्ज हैं।
जबकि, रेवाड़ी निवासी गजेंद्र उर्फ गज्जी पर राजस्थान के थाना कोटपुतली व शाहपुर में लूट व लूट की योजना बनाने के 3 मामले दर्ज मिले हैं। पुलिस ने तीनों के खिलाफ धारूहेड़ा थाना में आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज किया है। इसके साथ ही पूछताछ की जा रही है कि आखिर तीनों मिलकर यहां पर कोई बड़ी वारदात तो नहीं करने वाले थे।