ताजा समाचारहरियाणा

Marriage Without Dowry: दूल्हे ने पेश की मिसाल, 1 रुपया और नारियल लेकर लिए सात फेरे

हनुमानगढ़ के रावतसर में दूल्हे और उसके परिवार ने बिना दहेज़ के शादी कर मिसाल पेश की है. 01 मार्च को हुई इस अनूठी शादी की चर्चा इसलिए भी है क्योंकि शादी में दान दहेज नहीं बल्कि एक दूसरे का सम्मान किया गया है।

हनुमानगढ़ के रावतसर में दूल्हे और उसके परिवार ने बिना दहेज़ के शादी कर मिसाल पेश की है. 01 मार्च को हुई इस अनूठी शादी की चर्चा इसलिए भी है क्योंकि शादी में दान दहेज नहीं बल्कि एक दूसरे का सम्मान किया गया है।

वर पक्ष की ओर से उनके पिता का कहना है कि हमने दहेज नाम के अभिशाप को खत्म करने की कोशिश की है। वधू को एक नारियल और एक रुपये के साथ अपने घर लाए है।

Haryana में युद्ध के हालात, ड्रोन और मिसाइल हमलों को लेकर तगड़ी तैयारियां!
Haryana में युद्ध के हालात, ड्रोन और मिसाइल हमलों को लेकर तगड़ी तैयारियां!

रावतसर में बिना दहेज शादी की मिसाल: रावतसर में गौरव पथ निवासी श्री विनोद उपाध्याय प्रधानाचार्य व श्रीमती संजू के सुपुत्र प्रशांत की शादी मुंबई निवासी श्री वेणु गोपाल शर्मा व श्रीमती श्रीदेवी की सुपुत्री स्नेहा के साथ हुई है। प्रशांत और स्नेहा दोनों पेशे से डॉक्टर है।

प्रशांत का कहना है कि उनके माता-पिता की सोच थी कि घर में बेटी को लेकर आए हैं, बहू नही। प्रशांत ने कहा कि हमने दहेज में एक रुपया और एक नारियल लिया है। प्रशांत ने कहा कि हमने समाज में एक संदेश देने का प्रयास किया गया है.

Punjab News: रात के सन्नाटे में गूंजे धमाके जलंधर गांव में दहशत का माहौल! क्या जालंधर अब सुरक्षित नहीं?
Punjab News: रात के सन्नाटे में गूंजे धमाके जलंधर गांव में दहशत का माहौल! क्या जालंधर अब सुरक्षित नहीं?

दुल्हन ने की ससुराल पक्ष की सराहना: प्रशांत की पत्नी और नई नवेली दुल्हन स्नेहा ने कहा कि मेरे लिए मेरे पति और उनके परिवार की इज्जत उस दिन से बहुत ज्यादा बढ़ गई। जब उन्होंने पैसे छोड़कर मुझे सम्मान के साथ यहां लाना स्वीकार किया था। स्नेहा ने कहा कि उसके सास-ससुर की सोच बिना दहेज शादी करने की थी। जिससे उनका सम्मान मेरे मन में और भी ज्यादा बढ़ गया है।

Back to top button