सत्य खबर, नई दिल्ली।
The weather became pleasant due to rain in Delhi-NCR, know where it rained
दिल्ली-एनसीआर में झमाझम बारिश हो रही है। मौसम विभाग ने आज और कल के लिए दिल्ली एनसीआर में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया हुआ है। कल के बाद आ हो रही बारिश से ताममान में कमी आएगी और साथ ही एनसीआर के लोगों को राहत मिलेगी। इससे पहले मौसम विभाग ने दिल्ली-एनसीआर में बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया था। मौसम विभाग ने संभावना जताई थी कि 3 से 5 अगस्त तक कहीं हल्की तो कहीं भारी बारिश हो सकती है।
हरियाणा में सीईटी की परीक्षा का रास्ता साफ,जानिए कब होगी
आपको बता दें सामान्य तौर पर जुलाई में 209.7 मिमी बारिश होती है, जबकि माह के अंत तक 384.6 मिमी बारिश हो चुकी है। अमूमन पूरे मानसून सीजन में 486.3 मिमी बारिश होती है।
मौसम विभाग के अनुसार जुलाई में दिल्ली में अच्छी बारिश हुई है। मानसून सीजन में 23-24 अगस्त तक रुक-रुक के बारिश होती रहती है।
The weather became pleasant due to rain in Delhi-NCR, know where it rained