हरियाणा

पानीपत में एक युवक पर तीन युवकों ने चलाई गोली

सत्य खबर, पानीपत ।

पानीपत में युवक पर तीन लड़कों ने फायरिंग कर दी। तीनों ने पहले उसे पीटा और फिर नहर पर ले जाकर बारी-बारी से 3 गोलियां मारी। इसके बाद फरार हो गए। होश में आने के बाद घायल अवस्था में युवक खुद एक निजी अस्पताल पहुंचा। सूचना मिलने पर परिजन भी अस्पताल पहुंचे।

परिजन उसे रोहतक पीजीआई ले गए। जहां वह उपचाराधीन है। घायल ने अपने बयान पीजीआई में ही दर्ज करवाए हैं। जिसके बाद पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ हत्या के प्रयास समेत अन्य धाराओं में केस दर्ज कर लिया है।

Haryana Crime: हरियाणा में घरेलू कलह बना खूनी खेल, पत्नी और आठ महीने के बेटे की हत्या
Haryana Crime: हरियाणा में घरेलू कलह बना खूनी खेल, पत्नी और आठ महीने के बेटे की हत्या

मतलौडा थाना पुलिस को दी शिकायत में वंशराज ने बताया कि वह गांव सींक का रहने वाला है। 8 अप्रैल की रात करीब 11 बजे वह अपने घर पर ही था। निखिल ने उसके पास फोन कर घर के बाहर बुलाया। वह अपनी बाइक पर बैठा कर अपने खेत में ले गया। जहां पहले से ही मनीष, अमन, साहिल निवासी गांव सींक मिले। चारों ने मिलकर उसके साथ मारपीट की और सिर में पिस्टल का बट मारा। इसके बाद उसका फोन छीन लिया।

नदी पर ले जाकर मारी गोलियां

इसके बाद मनीष, अमन व साहिल उसे बाइक पर बैठा कर महता पुल नदी पर ले गए। जहां तीनों ने उसे जान से मारने की नीयत से बारी-बारी एक-एक गोली मारी। तीन गोली मारने के बाद उन्होंने धमकी दी कि वे उसके दोस्त सुमित उर्फ काला को भी मार देंगे। बदमाश उसे गोली मारने के बाद वहां छोड़कर फरार हो गया। वह बेहोश हो गया और 30 मिनट बाद होश में आया।

Haryana News: करनाल के जटपुरा में पुरानी दुश्मनी का हुआ खौफनाक टकराव, पुलिस भी बनी निशाना
Haryana News: करनाल के जटपुरा में पुरानी दुश्मनी का हुआ खौफनाक टकराव, पुलिस भी बनी निशाना

इसके बाद उसने नदी से हाथ-पैर धोए और पानी पीया। वहां से चलकर वह नजदीक ही एक ढाबे पर गया। जहां ढाबे का मालिक सुमित आया। जिसके फोन से उसने घटना के बारे में अपने चाचा संजय को बताया। इसके बाद वह खुद एक निजी वाहन से अहर चौक स्थित एक निजी अस्पताल चला गया। जहां परिजन पहुंचे और उसे वहां से रोहतक पीजीआई ले गए।

Back to top button