राष्‍ट्रीय

हरियाणा में एक बार फिर से चली तबादला एक्सप्रेस,सैकड़ों अधिकारियों को किया गया इधर से उधर

सत्य ख़बर, चण्डीगढ़ ।
हरियाणा सरकार ने विधानसभा चुनाव के बाद बुधवार शाम को बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया। सरकार ने 47 एचसीएस अधिकारियों के साथ 82 डीएसपी इधर-उधर किए। हिसार, गुरुग्राम और रोहतक में ज्यादा फेरबदल हुआ है।

गुरुग्राम नगर निगम के एडिशनल कमिश्नर पद की जिम्मेदारी महाबीर प्रसाद को दी गई। वहीं जगदीप ढांडा को फूड, सिविल सप्लाई और कंज्यूमर अफेयर का एडिशनल डायरेक्टर (एडमिनिस्ट्रेशन), डॉ सुभिता ढाका को रोहतक पीजीआईएमएस का एडिशनल डायरेक्टर और शालिनी चेतल को हिसार नगर निगम का जॉइंट कमिश्नर नियुक्त किया है।

जम्मू-कश्मीर हमले के बाद कांग्रेस का ‘गायब’ पोस्टर, बीजेपी का बड़ा हमला
जम्मू-कश्मीर हमले के बाद कांग्रेस का ‘गायब’ पोस्टर, बीजेपी का बड़ा हमला

सीएम नायब सैनी सरकार को सही ढंग से चलाने के लिए प्रशासनिक स्तर पर कोई चूक नहीं होना देना चाहते हैं। हरियाणा सीएमओ से लेकर जिलों के डीसी;एसपी को लेकर वह दिल्ली चर्चा के बाद ही कोई बड़ा फैसला ले रहे हैं।

कुछ जानकारों का कहना है कि विधानसभा चुनाव में हुड्‌डा के कार्यकाल में लगे अफसरों की शिकायत के बाद सैनी सरकार प्रशासनिक फेरबदल करने में लगी हुई है। चुनाव के बाद हारी हुई सीटों की समीक्षा के दौरान ब्यूरोक्रेसी के सरकार के खिलाफ काम करने का इनपुट भी मिला था।

1 मई से शुरू होगा नया GPS टोल सिस्टम: टोल प्लाजा का अंत: जानिए कैसे GPS आधारित सिस्टम बदल देगा सफर का तरीका
1 मई से शुरू होगा नया GPS Toll System: टोल प्लाजा का अंत: जानिए कैसे GPS आधारित सिस्टम बदल देगा सफर का तरीका

Back to top button