हरियाणा

गुरुग्राम के पटौदी में सड़क हादसे में मामा भांजी की दर्दनाक मौत।

सत्य ख़बर, गुरुग्राम, सतीश भारद्वाज :

गुरुग्राम के पटौदी थाना क्षेत्र के अंतर्गत पटौदी झज्जर रोड पर हेली मंडी के पास बीती रात्रि को एक कैंटर की टक्कर लगने से मामा भांजी की दर्दनाक मौत हो गई। पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बुधवार रात करीब आठ बजे हेलीमंडी फ्लाईओवर के पास पीछे से आए कैंटर ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। जिसपर सवार भौडा कला निवासी सोनू नामक व्यक्ति के साले हरीश व उसकी छह साल की लड़की की मौत हो गई। हादसे के बाद चालक कैंटर समेत मौके से फरार हो गया। बताया गया है कि हरीश अपनी भांजी को अपने गांव छारा से छोड़ने आ रहा था। जिनके साथ उसका एक दोस्त अनिल भी था। जब वे हेली मंडी रेलवे फ्लाईओवर पर चढ़ने लगे तो पीछे से तेज गति से आ रहे एक कैंटर ने उनका जोरदार टक्कर मार दी। अन्य वाहन चालकों ने हादसे की जानकारी पुलिस कंट्रोल रूम को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को पटौदी सरकारी अस्पताल ले जाया गया।
जहां इलाज के दौरान हरीश और शीतल ने दम तोड़ दिया। वहीं घायल अनिल का इलाज अभी चल रहा है। पुलिस ने मामला दर्ज कर हादसे के बाद भागने वाले कैंटर चालक की तलाश शुरू कर दी है।

Back to top button