राष्‍ट्रीय

UP: अमेठी सीट पर नहीं Rahul Gandhi, Congress प्रत्याशी हो सकते हैं, कार्यालय और गौरीगंज में पोस्टर लगाए गए

UP: अमेठी के सियासी संग्राम की सरगर्मी बढ़ती ही जा रही है. Congress-SP गठबंधन की ओर से अभी दावेदार की घोषणा नहीं की गयी है. Congressi का दावा है कि Rahul Gandhi 26 अप्रैल के बाद यहां आएंगे, लेकिन बुधवार सुबह नया नजारा देखने को मिला.

गौरीगंज कस्बे समेत Congress कार्यालय पर एक पोस्टर लगाया गया है, जिसमें लिखा है कि अमेठी की जनता इस बार रॉबर्ट वाड्रा को पुकार रही है. ये पोस्टर गौरीगंज के Congress कार्यालय समेत पूरे शहर में लगाए गए हैं.

Maharana Pratap Jayanti: महाराणा प्रताप की वीरता की गाथा! प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री योगी ने दी श्रद्धांजलि
Maharana Pratap Jayanti: महाराणा प्रताप की वीरता की गाथा! प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री योगी ने दी श्रद्धांजलि

दरअसल, 4 अप्रैल को रॉबर्ट वाड्रा ने बयान दिया था कि अमेठी की जनता चाहती है कि मैं अपना पहला राजनीतिक कदम अमेठी में रखूं और यहां से सांसद बनूं. क्योंकि 1999 के चुनाव में जब उन्होंने प्रियंका के साथ प्रचार किया था तो वह अमेठी में ही था.

उस समय की राजनीति अलग थी. वाड्रा के इस बयान के बाद गौरीगंज में जगह-जगह पोस्टर लगाए जाने से राजनीति तेज हो गई है. इसकी खास वजह यह है कि कभी Gandhi परिवार का गढ़ माने जाने वाले अमेठी में 2019 के चुनाव में Congress के Rahul Gandhi को बीजेपी की स्मृति जुबिन ईरानी ने 55 हजार 120 वोटों के अंतर से हरा दिया था.

Air Defense Systems: पाकिस्तान के मिसाइल हमले को एस 400 ने कैसे किया नाकाम? जानिए इस ताकतवर डिफेंस सिस्टम की कहानी
Air Defense Systems: पाकिस्तान के मिसाइल हमले को एस 400 ने कैसे किया नाकाम? जानिए इस ताकतवर डिफेंस सिस्टम की कहानी

अब जब 2024 के चुनाव की लड़ाई शुरू हो गई है. ऐसे में Congress ने अभी तक उम्मीदवार की घोषणा नहीं की है. सबसे ज्यादा चर्चा Congress प्रत्याशी को लेकर हो रही है. पहले रॉबर्ट वाड्रा का बयान और अब पोस्टर लगाने के पीछे के निहितार्थ तलाशने की कोशिशें हो रही हैं.

Back to top button