हरियाणा

अशोक तंवर के बयानों पर कांग्रेसी मौन तो बीजेपी नेता ले रहे चुटकी

सत्यखबर रोहतक (देवेंद्र शर्मा) – दिल्ली के 10 जनपद पर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने जिस तरह से प्रदेश के वरिष्ठ नेताओं पर आरोपों की झड़ी लगाई है। उस पर चुनाव लड़ रहे हरियाणा के कांग्रेस नेता मौन साधने पर मजबूर हो गए हैं। लेकिन भारतीय जनता पार्टी के नेता इस पर चुटकी ले रहे हैं कहां यह पार्टी खरीद-फरोख्त की पार्टी है भारतीय जनता पार्टी पहले से ही कहती रही है मनीष ग्रोवर ने कहा कि अशोक तंवर कह रहे हैं ठीक ।वही रोहतक से चुनाव लड़ रहे कांग्रेस के उम्मीदवार भारत भूषण बतरा ने अशोक तवर द्वारा लगाए आरोपों पर कुछ भी बोलने से इंकार कर दिया।

बार-बार सवाल पूछने पर भी वह बचते नजर आए विवो वन रोहतक से कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार भारत भूषण बतरा से जब अशोक तंवर से पर जवाब जानना चाहा तो वह बचते नजर आए। उन्होंने कहा कि उनको नहीं पता कि अशोक तंवर ने क्या कहा है जो दिल्ली में हुआ है। वह दिल्ली वाले बता पाएंगे जब हमने उनसे पूछा कि क्या इसका नुकसान प्रदेश में हो रहे चुनाव में उम्मीदवारों को होगा तो उन्होंने कहा कि चुनाव हरियाणा में हो रहे हैं। लेकिन इस बारे में क्या हुआ है वह पूरी तरह से कुछ नहीं कह सकते और कुछ भी बोलने से वह बसते रहे।

वहीं भारतीय जनता पार्टी के रोहतक से उम्मीदवार वह हरियाणा सरकार में सहकारिता मंत्री रहे मनीष ग्रोवर ने चुटकी लेते हुए कहा अशोक तंवर जो भी बोल रहे हैं वह ठीक करें हैं और भारतीय जनता पार्टी पहले से ही कहती रही है कि यह खरीद-फरोख्त वाली पार्टी है। इसमें कोई दो राय नहीं जो अशोक और बोल रहे हैं वह बिल्कुल सही बोल रहे हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी व्यक्तिवाद की पार्टी है और अपनी मर्जी के हिसाब से टिकट वितरित करते हैं। भूपेंद्र हुड्डा ने पिछले 5 साल सिर्फ एक ही काम किया है कि अशोक तंवर को हटाया जाए कांग्रेसका केंद्र में भी यही हाल है और प्रदेश में भी यही हाल है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button