हरियाणा

आने वाला समय प्रदेश मे जननायक जनता पार्टी का होगा : अमन शर्मा

सत्यखबर, असंध ( रोहताश वर्मा ) ।

Haryana News: CM Saini की बैठक में खुला राज, कहां तक पहुंचा नमो भारत कॉरिडोर का सपना
Haryana News: CM Saini की बैठक में खुला राज, कहां तक पहुंचा नमो भारत कॉरिडोर का सपना

जननायक जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव बृज शर्मा के भतीजे युवा नेता अमन शर्मा ने झंडा लगाओ अभियान के तहत गांव सालवन मे लोगों को पार्टी की नीतियों के बारे मे अवगत करवाया । शर्मा ने कहा कि जेजेपी चुनावों के लिए तैयार है और हर गांव मे जाकर लोगों को पार्टी के साथ जोडा जा रहा है । उन्होंने कहा कि युवा सांसद दुष्यंत चौटाला की नीतियों से प्रभावित होकर अन्य दलों के नेता जेजेपी मे शामिल हो रहे है । युवा नेता ने कहा कि झंडा लगाओ अभियान के तहत हर गांव मे जेजेपी के प्रति लोगों मे भारी उत्साह व जोश है और आने वाला समय प्रदेश मे जननायक जनता पार्टी का होगा । उन्होंने कहा कि भाजपा राज से प्रदेश का हर वर्ग तंग आ चुका है और जनता आने वाले चुनावों मे भाजपा को सबक सिखाने का काम करेगी । युवा नेता अमन शर्मा ने कहा कि जननायक जनता पार्टी हर वर्ग के हको की लडाई लड रही है जिस कारण प्रदेश के हर विधानसभा क्षेत्र मे हर वर्ग के लोगों का जनसमर्थन जननायक जनता पार्टी को मिल रहा है । उन्होंने युवाओं से आह्वान करते हुए कहा कि पार्टी की नीतियों को जन-जन तक पंहुचाने का काम करे । इस अवसर पर प्रदीप राणा, कुलदीप राणा ,शमशेर राणा ,डॉक्टर रामपाल ,नरेश राणा ,कृष्ण मान ,बलबीर रोड ,दिलबाग कश्यप ,श्रीओम शर्मा ,ओमप्रकाश शर्मा ,पंडित लीला राम,पंडित बाबू राम ,पासा फौजी ,रामनिवास शर्मा ,जगतार सिंह ,अशोक पंवार, नरेश तेली ,जितेंद्र राणा, बिजेंद्र राणा ,जयपाल राणा सहित अन्य मौजूद रहे ।

Haryana News: PoK में मिसाइलों की बरसात, हरियाणा के रेलवे स्टेशनों पर सतर्कता का माहौल
Haryana News: PoK में मिसाइलों की बरसात, हरियाणा के रेलवे स्टेशनों पर सतर्कता का माहौल

Back to top button