हरियाणा

इनेलो व जेजेपी ज़ीरो प्लस ज़ीरो, 5% वोट पर सिमटे दोनों – तंवर

सत्यखबर बवानीखेड़ा (सुशील जांगड़ा) – बवानी खेड़ा के गांव चांग पहुंचे कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अशोक तंवर ने कहा कि आज पूरा देश संकट में हैं। खुद केन्द्र सरकार के मंत्री भी मान रहे हैं। केवल शाह और तानाशाह नहीं मान रहे। साथ ही तंवर ने कहा कि मैं विधानसभा चुनाव नहीं लङूंगा और लोकसभा चुनाव नहीं लङता तो कांग्रेस 4-5 लोकसभा सीटें जरूर जीतती। उन्होने इनेलो व जेजेपी के एक होने की चर्चाओं पर भी चुटकी ली।

बता दें कि प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अशोक तंवर शनिवार को गांव चांग पहुंचे थे। वो यहां संत आश्रम में अपने धर्म गुरु रामानंद की 7वीं बरसी पर पहुंचे थे। इस अवसर पर उन्होने संत आश्रम में पहुंच कर संतों से आशिर्वाद लिया और उपस्थित लोगों से धर्म, शांति व भाईचारे की राह पर चलने की अपील की।

आश्रम में पहुंचने से पहले मीडिया से रूबरू हुए कांग्रेस अध्यक्ष अशोक तंवर ने मीडिया से रूबरू होते हुए कहा कि आज देश 70 साल के इतिहास में पहली बार संकट में है। आज देश की अर्थव्यवस्था, किसान, रोजगार व उद्योग बहुत बङे संकट में हैं। उन्होने कहा कि केन्द्र सरकार अब अर्थ व्यवस्था को पटरी पर लाने की सोच रही है लेकिन अब बहुत देर हो चुकी है। उन्होने कहा कि सरकार के मंत्री भी देश के संकट और गलत हाथों में होने की बात मान रहे हैं, लेकिन देश को चलाने वाले और उनके सहयोगी शाह और तानाशाह ये बात मानने को तैयार नहीं।

वहीं कांग्रेस की फूट को नकारते हुए तंवर ने कहा कि कांग्रेस एक मेले के समान है जिसमें छोटी-मोटी बाते होती रहती हैं, लेकिन सभी नेता एक होकर सोनिया व राहूल को मजबूत करने का काम करेंगें। साथ ही इनेलो व जेजेपी के एक होने की चर्चाओं पर तंवर ने चुटकी ली और कहा कि जीरो प्लस जीरो और जीरो बटा जीरो जीरो ही होती है। उन्होने कहा कि इनेलो व जेजेपी में मोह-माया व पैसे जंग छिङी थी, जिसका नतीजा ऐसा ही होता है। साथ ही नसीहत दी कि ये दोनों पार्टी पहले समझती तो ये हाल नहीं होता।

इस दौरान अशोक तंवर ने विधानसभा चुनावों को लेकर बङा बयान देते हुए कहा कि मैं विधानसभा चुनाव नहीं लङूंगा। उन्होने कहा कि जिसने भी लोकसभा चुनाव लङा वो कोई भी नेता विधानसभा चुनाव ना लङे। तंवर ने कहा कि दशकों से कांग्रेस पार्टी से जुङे लोगों को आगे बढने का मौका मिलना चाहिए और नए चेहरों को विस चुनाव के मैदान में उतारना चाहिए। साथ ही कहा कि मैं लोकसभा चुनाव ना लङता और प्रचार करता तो कांग्रेस को लोकसभा की 4-5 सीटें जरूर मिलती। साथ ही छात्र संघ चुनाव ना करवाने पर उन्होने भाजपा को तानाशाह पार्टी करार दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button